Jabalpur News: भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (Tulip) में जबलपुर स्मार्ट सिटी (Jabalpur Smart City) लिमिटेड ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है. भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई रैंकिंग में जबलपुर को ये उपलब्धि हासिल हुई है.


जानिए क्या है ट्यूलिप प्रोग्राम


स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि ट्यूलिप प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसे छात्रों जिनको स्नातक हुए 3 साल से अधिक न हुए हो,उनको इंटर्नशिप कराई जाती है. जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अभी तक 129 छात्रों को इंटर्नशिप कराई जा चुकी है और 28 की इंटर्नशिप अभी भी जारी है.जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा पासआउट छात्रों के लिए आगे भी इसी प्रकार से कोशिशें जारी रहेंगी. जिससे उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके.


Jabalpur: सागर जिले के मकरोनिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेन की गई निरस्त, कई का रूट डायवर्ट, यात्री यहां से लें पूरी जानकारी


इन छात्रों को होगा चयन


उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत हर महीने जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ट्यूलिप इंटर्नशिप अभियान चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. जिसके जरिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों को तय किए गए मापदंडों के अनुसार चुना जाएगा. अभियान में ऐसे प्रतिभागी चयनित होंगे जिनकी स्नातक अवधि चयन को दी गई तारीख से 3 साल से अधिक वक्त ना हुआ हो. प्रतिभागियो के चयन की संपूर्ण प्रक्रिया भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से ही नियमानुसार होगी.चयन पश्चात ही प्रतिभागियों को उनके स्नातक किए क्षेत्रानुसार विभागों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.जिसमें प्रतिभागियो को विभाग प्रमुख और विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.


Jabalpur News: चूहामार दवा खाकर SP ऑफिस पहुंची महिला तो मचा हड़कंप, वजह जानकर DSP ने दिए ये सख्त निर्देश