Pariksha Pe Charcha 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छात्र-छात्राओं को परीक्षा का मूल मंत्र दिया. 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन देश भर के स्कूलों में किया गया. जबलपुर में भी कई स्कूल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़े. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जबलपुर के सभी स्कूलों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को सुनाया. परीक्षा के मूल मंत्र सुनकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह नजर आया.
छात्रों ने 'परीक्षा पे चर्चा' को बताया उत्साह बढ़ानेवाला
छात्रा महक केशवानी ने बताया कि जीवन में मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुझाव उत्साह बढ़ानेवाला है और भाषण नई ऊर्जा का संचार करता है. उसने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दिया गया मूल मंत्र जीवन में उतारने से आगे निश्चित फायदेमंद साबित होगा. बारहवीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्रा अस्मिता मिश्रा ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा से सीखा है कि जीवन में तनाव मुक्त रहकर किस तरह तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ना है.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में दिए छात्र-छात्राओं को टिप्स
दसवीं की छात्रा ईशा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनकर भविष्य की चिंताओं से लड़ने का साहस मिला है. पीएम मोदी की समझाइश किसी गार्जियन की तरह है. गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने परीक्षा संबंधित कई टिप्स दिए. उन्होंने छात्र- छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर विश्वास करने की सलाह दी. ऑफलाइन-ऑनलाइन माध्यम का मतलब भी समझाया. उन्होंने कहा कि युग के साथ माध्यम बदलते हैं. इसे समस्या नहीं अवसर मानना चाहिए.
MP News: मध्य प्रदेश सरकार फिर से करेगी रेत खदानों की नीलामी, जानें किन जिलों को मिलेगा इसका लाभ?