Madhya Pradesh Politics: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के महापौर और शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. नए अध्यक्ष और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर गहमागहमी बनी हुई है. पिछले एक सप्ताह से अपनी-अपनी दावेदारी के लिए नेता भोपाल से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं. कांग्रेस नेता सुखदेव पांसे (Sukhdev Panse) गुरुवार (15 फरवरी) को जबलपुर में अपने पार्षदों के साथ बैठक करेंगे.


मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने लोकसभा प्रभारी सुखदेव पांसे को नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए कांग्रेस पार्षदों से रायशुमारी की जिम्मेदारी सौंप दी थी. गुरुवार (15 फरवरी) को सुखदेव पांसे जबलपुर पहुंचेंगे और कांग्रेस पार्षदों के साथ बैठक कर राय बनाने की कोशिश करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कई नामों की चर्चा है, जिसकी वजह से बैठक में हंगामा होने की भी संभावना है. इसी तरह शहर कांग्रेस को लेकर भी कई नेताओं की ओर से दावेदारी की जा रही है.


जबलपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी


कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रदेश संगठन की तरफ से शहर के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी की जा चुकी है, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति न बनने के कारण घोषणा अटकी हुई है. हालांकि, गुरुवार का दिन कांग्रेस संगठन के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस पार्षदों के बाद लोकसभा प्रभारी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे, जिसके बाद नए शहर अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है.


पूर्व सीएम दिग्विजय कब आएंगे जबलपुर


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) शुक्रवार (16 फरवरी) को जबलपुर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नर्मदा जयंती के अवसर पर जिलहरी घाट में प्रेमानंद आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही वो अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें:


Rajya Sabha Election: एमपी में BJP ने 4 तो कांग्रेस ने की एक उम्मीदवार की घोषणा, राज्यसभा चुनाव नामांकन का आज आखिरी दिन