Jabalpur Swine Flu Cases: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने जानकारी दी है कि ये मामले 11 जुलाई से लेकर 6 अगस्त के बीच में सामने आए हैं.


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि 11 में से 6 मरीजों को ठीक होने के बाद प्राइवेट अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. वहीं, पांच लोगों का इलाज अभी भी जारी है.


सर्दी-खांसी और बुखार की थी शिकायत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों ने टेस्ट से पहले सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत की थी. संक्रमित लोग जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर क्षेत्र में जाकर जांच कर रही हैं. 


क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण?
डॉक्टर्स स्वाइन फ्लू (H1N1 Virus) को एक फ्लू स्ट्रेन मानते हैं जो मौसमी फ्लू वायरस के साथ लोगों में फैल सकता है. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से और लोग भी बीमार पड़ सकते हैं. यानी ये एक संक्रामक बीमारी है. स्वाइन फ्लू के कई लक्षण हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है, जैसे-
- बुखार
- ठंड लगना
- खांसी
- गला खराब होना
- मांसपेशियों में दर्द
- सिरदर्द
- थकान


इतना ही नहीं, बच्चों में इसके अलग लक्षण देखने को मिल सकते हैं. बच्चे में जब भी इन लक्षणों में से एक भी दिखे, तो डॉक्टर से तुरंत बात करें. 
- सांस में तकलीफ
- जागने में परेशानी
- फ्लूइड कम पीना
- दाने के साथ बुखार 


स्वाइन फ्लू से कैसे रहें सतर्क?
- छींकते या खांसते समय नाक और मुंह ढकें
- समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं
- बार-बार आंख, नाक या मुंह न छुएं
- बीमार हैं, तो घर पर रहें
- कप या अन्य बर्तन एक दूसरे से शेयर न करें


यह भी पढ़ें: रेनकोट के साथ हेलमेट पहन ATM में घुसा चोर, कैमरों पर स्प्रे कर 15 मिनट में उड़ाये 23 लाख