MP Suicide Case: मामूली बातों में बच्चे खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मां ने मोबाइल पर गेम खेल रही छात्रा को डांट दिया. बेटी ने मां की डांट से नाराज होकर खुदकुशी कर ली.


मृतक छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ रही थी. मामला गढ़ा थाना क्षेत्र के गुप्ता नगर का है. पुलिस को किशोरी की एक डायरी बरामद हुई है. डायरी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.


जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली सुनंदा सिंह के पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है. पत्नी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में नर्स पद पर पदस्थ हैं. मां के साथ 14 साल की बेटी आरुषि सिंह रहती थी. बुधवार (19 जून) की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्यूटी होने की वजह से महिला बेटी को घर छोड़कर चली गई. आज गुरुवार (20 जून) की सुबह महिला ने ड्यूटी से लौटकर घर का दरवाजा खोला. 14 साल की नाबालिग बेटी का शव पंखे से लटका मिला. बेटी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी थी. 


बेटी की खुदकुशी से मां की दुनिया उजड़ी 


पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बेटी को मां अक्सर मोबाइल पर गेम खेलने से रोकती थी. मामूली बात में दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ. बीती रात भी सुनंदा ने बेटी आरुषि को मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक एक डायरी जरूर मिली है. डायरी से खुदकुशी का राज खंगालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस जांच के बाद सुसाइड की वजह का खुलासा करने की बात कह रही है.


WATCH: मयूरासन हो या शीर्षासन, MP के सीएम मोहन यादव का योगाभ्यास देख आप भी रह जाएंगे दंग