Jabalpur News: जबलपुर में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. ठंड का सितम उन गरीबों और निराश्रितों पर भारी पड़ रहा है जिनके सिर पर छत नहीं है. प्रशासन ने अब इनकी सुध ली है. निराश्रितों को खुले आसमान से उठा कर सुविधाजनक रैन बसेरा में भेजा जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर रात में अलाव भी जलाए जा रहे हैं. अब तक दो दर्जन से ज्यादा निराश्रितों को रैन बसेरा में जगह दी गई है.


क्या प्रयास किए जा रहे
जबलपुर के जिला प्रशासन ने नगर निगम की मदद से निराश्रितों को ठंड से बचाने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं. सभी एसडीएम को रात में सड़क पर निकल कर सड़क पर सो रहे निराश्रित गरीबों को रैन बसेरा ले जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों में अलाव भी लगवाए गए हैं.


रैन बसेरा पहुंचाया जा रहा
हाड़कंपा देने वाली इस सर्दी के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम जबलपुर द्वारा मानवीय पहल की जा रही है. सड़क किनारे, फुटपाथ, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, प्रमुख चौराहों, तिराहों, सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा और निराश्रित गरीबों को रैन बसेरा में जगह देकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाई जा रही है. लगातार चल रही शीतलहर को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें वाहनों के माध्यम से रैन बसेरा में पहुंचाया जा रहा है.


विभागों को निर्देश दिया गया
इस संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश निराश्रित गरीब लोगों को रैन बसेरा में पहुंचाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है. इसके लिए सभी एसडीएम के साथ नगर निगम की योजना शाखा, उद्यान विभाग, अतिक्रमण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अलावा सभी संभागीय अधिकारियो को निर्देश दे दिया गया गया है कि वे संबंधित स्थलों का रात्रिकालीन भ्रमण कर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को चिन्हित कर उन्हें नजदीक के रैन बसेरा में पहुंचाकर उन्हें ठंड की ठिठुरन से राहत दिलायें.


अलाव की व्यवस्था
प्रभारी नगर निगम आयुक्त परमेश जलोटे ने बताया कि आदेशों के परिपालन में अब तक 2 दर्जन से अधिक निराश्रित गरीब और बेसहारा लोगों को आई.एस.बी.टी. और दमोहनाका में संचालित रैन बसेरा में पहुंचाया गया और उनके रहने और सोने की उत्तम व्यवस्था की गई है. सर्दियों के इस मौसम को देखते हुए नगर निगम द्वारा सभी रैन बसेरा के अलावा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, बाजारो, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है जहं नियमित रूप से उद्यान विभाग द्वारा जलाने वाली लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: 6 दिन से लापता गृह राज्यमंत्री टेनी पर संसद गर्म, इस्तीफे की मांग को लेकर आज विपक्ष निकलेगा मार्च


Bihar Crime: पत्नी को ससुराल से विदा कराकर कार से अपने घर ले जा रहा था पति, रास्ते में खेला ‘खूनी खेल’, गोपालगंज की घटना