Diwali-Dussehra Holiday: अक्टूबर माह दीवाली और दशहरा के त्योहार के साथ लंबी छुट्टियों की सौगात लेकर आ रहा है. मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने दीवाली और दशहरे पर दस दिनों की छुट्टी घोषित की है. छुट्टियों का यह दौर रविवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ ही शुरू हो जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को शनिवार और रविवार मिलाकर 11 दिनों का अवकाश अक्टूबर में मिलेगा.
मध्य प्रदेश के शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों तथा शिक्षकों के लिये अक्टूबर के महीना खुशखबरी लेकर आ रहा है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरे और दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी है. विभाग के आदेश के तहत अक्टूबर में दशहरे पर 4 दिन और दीवाली पर 6 दिनों की छुट्टी मिलेगी.
अक्टूबर में दस दिनों का अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार दशहरा पर्व को लेकर शिक्षकों और छात्रों को 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अवकाश दिया जाएगा, तो वहीं दीपावली के मौके पर शिक्षकों और छात्रों को 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक छुट्टी दी जाएगी. यानी दशहरा पर 4 दिन और दीपावली पर 6 दिन का अवकाश रहेगा.
सामान्य अवकाश
2- अक्टूबर गांधी जयंती
5- अक्टूबर दशहरा (विजयादशमी)
8- अक्टूबर मिलाद-उन-नबी
9- अक्टूबर महर्षि वाल्मीकी जयंती
24- अक्टूबर दीपावली
सरकारी दफ्तरों में 11 दिनों का अवकाश
मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को अक्टूबर के सभी शनिवार और रविवार को फाइव डे वीक कारण अवकाश मिलेगा. वैसे, इस महीने उन्हें कुल 11 दिन की छुट्टी मिलेगी. गांधी जयंती और महर्षि बाल्मीकि जयंती रविवार को पड़ रही है, इसलिए दो छुट्टियों का नुकसान हो गया है.
इसे भी पढ़ें:
PFI Banned: पीएफआई पर बैन के बाद उज्जैन में बड़ी कार्रवाई, दफ्तर किया गया सील, एसपी ने दी ये जानकारी