Jabalpur: चोर ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म, बोले- भगवान ऐसी पत्नी किसी को न दे, जानें पूरा मामला
जबलपुर में एक ऐसा मामला पकड़ा गया है जिसमें चोरी करने वाले आरोपी के पीछे महिला का हाथ था.यहां पति ने पत्नी के उकसावे और प्लान पर चोरी करना कबूल किया है.
Jabalpur News: कहते हैं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी महिला का हाथ होता है लेकिन जबलपुर में एक ऐसा मामला पकड़ा गया है जिसमें चोरी करने वाले आरोपी के पीछे महिला का हाथ था.यहां पति ने पत्नी के उकसावे और प्लान पर चोरी करना कबूल किया है.अब वो कह रहा है कि भगवान ऐसी पत्नी किसी को न दें.
क्या है पूरा मामला
अधारताल थाना क्षेत्र के सांता माता मंदिर न्यूराम नगर में रहने वाले गणेश पांडे के सूने मकान में विगत 15 फरवरी को हुई चोरी के मामले की जाँच के बाद पुलिस ने गणेश के पड़ोसी रिचर्ड डेविड और उसकी पत्नी दीपिका डेविड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए साढ़े तीन लाख रुपए और चोरी के पैसों से खरीदा गया एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है.पकड़े जाने के बाद रिचर्ड ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह काफी कर्जे में था और आर्थिक तंगी के चलते परेशान था.उसकी पत्नी ने कर्ज चुकाने और नया व्यवसाय शुरू करने के लिए चोरी का प्लान बनाया था.
पुलिस कर रही है दोनों आरोपियों से पूछताछ
अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि 15 फरवरी को गणेश पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 जनवरी को उसके पिता का देहांत हो गया था. जिसके कारण वो घर में ताला लगाकर अपने पुश्तैनी मकान संजीवनी अस्पताल में चला गया था. 30 जनवरी की रात वह जब अपने घर वापस लौटा तो पीछे का दरवाजा खुला पड़ा था.
अंदर कमरे में रखी अलमारी से सोने-चाँदी के जेवर व मोबाइल फोन गायब था.टीआई मिश्रा के अनुसार जाँच के दौरान संदेही रिचर्ड और उसकी पत्नी दीपिका डेविड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने आर्थिक तंगी एवं कर्ज के कारण चोरी करना कबूल कर लिया.रिचर्ड और दीपिका चोरी की रकम से जूस सेंटर व आइसक्रीम पार्लर खोलने की तैयारी कर रहे थे.दोनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ जारी रखी है.
यह भी पढ़ें: