(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur Crime: जबलपुर पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ चोर, चाकू चलाकर तीन लोगों को किया था घायल
फरार चोर को पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने टीमें गठित की हैं. लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. चोर बहाना बनाकर बाथरूम की खिड़की से फरार होने में कामयाब हो गया.
Jabalpur Crime News: जबलपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चोर चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. पुलिस की कई टीमें चोर की तलाश में जुट गई हैं. संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के चंदन कॉलोनी से चोर पकड़ा गया था. शुक्रवार की दोपहर आर्मी से रिटायर्ड फौजी जगदीश रजक परिवार के साथ भेड़ाघाट रिसोर्ट शादी समारोह में गए हुए थे. घर पर ताला लगा देख रात में दो चोर चोरी की नियत से घुस गए. चोर मंसूबे में कामयाब होते उससे पहले रिटायर्ड फौजी परिवार के साथ घर आ गए.
चोरों के साथ झड़प में फौजी का परिवार जख्मी
घर का ताला टूटा देख परिजन अंदर दाखिल हुए तभी चोरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. चोरों के साथ हुई झड़प में फौजी की पत्नी और बेटे को चोट आ गई. बावजूद इसके रिटायर्ड फौजी जगदीश रजक ने एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा चोर भागने में सफल हो गया. इस बीच आवाज़ सुनकर पड़ोसी भी जुट गए. उन्होंने पकड़ में आए चोर की जमकर धुनाई कर दी और सूचना देकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि चोर का नाम विक्की रजक है.
बहाना बनाकर एक चोर पुलिस कस्ट़डी से फरार
विक्की रजक माढ़ोताल थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश निकला. संजीवनी नगर पुलिस आरोपी को मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंची. चोर पुलिस को बहाना बनाकर बाथरूम की खिड़की से फरार होने में कामयाब हो गया. गढ़ा सीएसपी शशांक सिंह का कहना है कि आरोपी चोर और फौजी के परिजनों में झूमा झपटी हुई थीं. हमले में तीन लोगों को चोट आई है. पीड़ितों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. साथ ही चोरों की शिनाख्त भी कर ली गई है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं.