MP News: जबलपुर में गाना नहीं बजाया तो जला दी बैंड वालों की बाइकें जलाईं, पुलिस ऐसे कर रही आरोपियों की पहचान
Three Bikes Burnt:मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र का है. यहां पर शादी समारोह में बैंड-बाजा वालों की तीन बाइकों को अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया.
Jabalpur Marrige Party:मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में मनपसंद गाना न बजाने पर बैंड-बाजे वालों की तीन बाइकें (Bikes)आग के हवाले कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
चरगवां थाना इलाके का मामला
दूसरों की खुशियों में चार चांद लगाने बैंड बाजे वालों की खुशियां छीनने का मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र का है. यहां पर एक मांगलिक कार्यक्रम में आए बैंड-बाजा वालों की तीन बाइकों को अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया. तीनों बाइक पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी हैं.
समय अधिक होने पर किया इन्कार
दरअसल,जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र स्थित बिजौरी के डोंगर झांसी गांव में शादी समारोह के लिए नौ सदस्यीय बैंड दल पाटन और गोटेगांव से आया था. दरवाजा लगने के कुछ देर बाद ही अलग-अलग गानों की फरमाइशों का दौर शुरू हो गया. बैंड-बाजे वालों ने कई गाने तो शौक से बजा दिए. लेकिन, जब ज्यादा देर होने लगी तो उन्होंने बैंड बजाने से इन्कार कर दिया. बताया जाता है कि इसी बात से नाराज कुछ अज्ञात युवकों ने उनके वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदामा
घटना के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि डोंगर झांसी गांव में रहने वाले धनराज ठाकुर की बेटी की बारात धनवंतरी नगर के परसवाड़ा से पहुंची थी. रात 12 बजे बरात लग रही थी. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने बैंड बाजे वालों की तीन बाइकों में आग लगा दी. तीनों वाहन धू-धू कर राख हो गए. फिलहाल मामले में पुलिस अब कैमरे की रिकॉर्डिंग और कार्यक्रम में मौजूद रिश्तेदारों के बयान लेकर आरोपियों की तफ्तीश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: