Jabalpur News: वक्त-वक्त पर देश में लोगों से ठगी और फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के जबलपुर से. यहां कुछ संपन्न परिवार की महिलाओं को किटी पार्टी के खेल में फंसाकर ठगों ने बड़ा चूना लगा दिया. दरअसल एक दंपति ने गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलने और विदेशी फंड के जरिए बड़े मुनाफे का लालच दिया और करोड़ों रुपये ठग लिए.


संपन्न परिवार की महिलाएं होती थी निशाने पर


दरअसल, ये पूरा मामला अब जबलपुर की ईओडब्लू यानि आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. वहीं आरोपी क्रिश्चियन दंपति के खिलाफ मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल इस दंपति पर आरोप है कि इन्होंने शहर के रसूखदार परिवारों की महिलाओं के साथ मेलजोल बढ़ाकर इस ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी वैपुरी माधवी और उसके पति जय सिडनी पर अब तक 22 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है. ठगी का शिकार होने वालों में एक कॉलेज की प्रिंसिपल, राजनीतिक दल से जुड़े एक रसूखदार शख्स की पत्नी और एक कोरियर कंपनी के संचालकर की पत्नी शामिल हैं.


MP News: मध्य प्रदेश के 546 गांवों में दौड़ेंगी राज्य परिवहन की बसें, विदिशा से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत


6 साल के अंदर 22 करोड़ की ठगी की


जानकारी के मुताबिक इस दंपति ने स्कूल खोलने के नाम पर तीन रसूखदार परिवार की महिलाओं से 2 करोड़ 60 लाख रुपए ठगे हैं. ठगी की शिकार महिलाओं को झांसा दिया गया था कि उनके एनजीओ को विदेशी फंड मिलने वाला है. जैसे ही ये फंड मिलेगा उनकी निवेश की गई रकम को दोगुना करके वापस दे दिया जाएगा. इस लालच में पड़कर ये महिलाएं ठगी का शिकार हो गईं. इस दंपति ने साल 2014 से 2020 तक कई महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया. वहीं जब पीड़ितों ने अपना पैसा वापस मांगा तो इस दंपति ने ऊंची पहुंच का दावा करके धमकाने की भी कोशिश की.


MP News: मध्य प्रदेश में आज पूरा होगा पांच लाख 21 हजार परिवारों का अपने घर का सपना, PM Modi वर्चुअली कराएंगे 'गृहप्रवेश'