MP News: जबलपुर-हैदराबाद के बीच एलाइंस एयर की नई फ्लाइट 28 मार्च से, जारी किया गया शेड्यूल
flights to Hyderabad: एलायंस एयर की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार 3 दिन डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट सुबह 10.15 बजे टेकऑफ कर मध्याह्न 12.05 पर हैदराबाद में लैंड करेगी.
Jabalpur Flights: जबलपुर और महाकौशल अंचल के हवाई यात्रियों को स्पाइस जेट (Spice Jet) ने भले ही झटका दे दिया है, लेकिन अब इसकी भरपाई एलायंस एयर (Alliance Air) करने जा रही है. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport) से सरकारी विमानन कंपनी एलायंस एयर नई उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. 28 मार्च से एलायन्स एयर ने जबलपुर (Jabalpur) से हैदराबाद (Hyderabad) तक उड़ान सेवा के लिए हरी झंडी दे दी है.
सप्ताह में तीन दिन होंगी फ्लाइट्स
यहां बता दे कि एलायंस एयर की जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार यानी 3 दिन डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट सुबह 10.15 बजे जबलपुर से टेकऑफ करके मध्याह्न 12.05 पर हैदराबाद में लैंड करेगी. इसके अलावा इंडिगो की भी सुबह 07.55 बजे जबलपुर से हैदराबाद की फ्लाइट अभी ऑपरेटिव है. यह फ्लाइट सुबह 10 बजे हैदराबाद में लैंड करती है.
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से भेंट कर रखी थी बात
गौरतलब है कि स्पाइस जेट की ओर से जबलपुर से हवाई सेवा बंद करने के बाद सिर्फ इंडिगो और एलायंस एयर ही अपनी फ्लाइट ऑपरेट कर रहे हैं. पिछले दिनों जबलपुर से बंद हुई हवाई सेवाओं को बहाल करने की मांग को लेकर जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. उन्होंने जबलपुर एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस की विमान सेवा बंद होने की वजह से फ्लायर्स को होने वाली असुविधा से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया था.
केंद्रीय मंत्री ने दिया था आश्वासन
सांसद राकेश सिंह के मुताबिक विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने जबलपुर से विमानों को उड़ाने में आर्थिक परेशानी को वजह बताया था. सांसद ने बताया कि स्पाइस जेट ने न सिर्फ जबलपुर से बल्कि अन्य सेक्टरों में भी उड़ानें बंद की हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जबलपुर से सभी सेक्टर के लिए उड़ानें प्रारम्भ करने के लिए मंत्रालय प्रयासरत है. वहां से जल्द ही उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी.