MP News: जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में पहली बार हुआ टोटल हिप रिप्लेसमेंट, सिर्फ पांच रुपये में कर दी सर्जरी
Jabalpur: जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में सिर्फ पांच रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस में एक 25 वर्षीय मरीज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी काबिल चिकित्सकों ने की है. इसके अलावा पूरा इलाज निःशुल्क हुआ है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने सिर्फ पांच रुपये में एक मरीज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करके कमाल कर दिया है. माना जा रहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों में यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है, जहां टोटल हिप रिप्लेसमेंट हुआ है. सोमवार को सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया है. जबलपुर के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा के मुताबिक जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) में सिर्फ पांच रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस में एक 25 वर्षीय मरीज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी काबिल चिकित्सकों ने की है.
इसके अलावा पूरा इलाज निःशुल्क हुआ है. भविष्य में घुटना रिप्लेसमेंट करने की तैयारी भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही है. चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों में यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है, जिसमें टोटल हिप रिप्लेसमेंट हुआ है. सोमवार को सफल ऑपरेशन के बाद चिकित्सक आईसीयू में मरीज पर नजर बनाए हुए हैं. बताया जाता है कि शहर के अधारताल इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय संतोष कुमार को सड़क दुर्घटना में कूल्हे के ज्वॉइंट में गंभीर चोटें आई थीं. परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए, जहां ऑपरेशन का खर्च दो से तीन लाख रुपये बताया गया. कई जगह भटकने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए.
सर्जरी के लिए दी गई विशेष ट्रेनिंग
इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा ने चिकित्सकों से चर्चा कर सर्जरी करने का निर्णय लिया. हड्डी रोग विभाग के डॉ. सुनील पटेल और डॉ.अमितोष चतुर्वेदी ने सर्जरी की, जिसमें निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एल एन पटेल और डॉ. निशेष चौधरी का सहयोग रहा. वहीं, दो स्टाफ सदस्यों को भी सर्जरी के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई. सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा के मुताबिक चूंकि इस तरह का जटिल ऑपरेशन जिला अस्पताल में पहली बार हो रहा था, ऐसे में रिप्लेसमेंट सर्जरी के मुताबिक ओटी को तैयार किया गया.
सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने बताया कि नए उपकरण भी मंगाए गए. जिला अस्पताल में फिलहाल आयुष्मान पंजीयन नहीं है. ऐसे में मरीज के इलाज के लिए जिला रोगी कल्याण समिति से पैसे स्वीकृत कराए गए. डॉ मिश्रा कहना है कि अब शीघ्र ही जिला अस्पताल में भी आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को मिलेगा. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
Indore News: पीएम मोदी और इटली की पीएम का वीडियो वायरल, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस