Jabalpur Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, चार की मौत
Jabalpur News: जबलपुर में दो ट्रकों की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में मृत तीन लोग कटनी और एक जबलपुर का रहने वाला है.
Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में शुक्रवार को तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दो ट्रकों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें सिहोरा सिविल अस्पताल और जबलपुर मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना में मृत तीन लोग कटनी और एक जबलपुर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. एसडीओपी पारुल शर्मा के मुताबिक, शुक्रवार तड़के नेशनल हाईवे पर गोसलपुर थाना के मोहतरा टोल प्लाजा से 200 मीटर आगे खड़े ट्रक को कटनी तरफ जा रहे दूसरे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
इस दौरान ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके आपस में बात कर रहे पांच लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी पारुल शर्मा सहित गोसलपुर थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रक में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत जबलपुर मेडिकल कालेज ले जाते समय हुई. मृतकों में तीन कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंर्तगत खमतरा गांव के रहने वाले हैं. इनके नाम संदीप बर्मन, शिवम कुशवाहा, संदीप उपाध्याय हैं, जबकि एक युवक प्रकाश मझगवां का रहने वाला है.
चार लोगों की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहसरा टोल नाका से 200 मीटर आगे एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था. जिसमें सवार प्रकाश बर्मन, संदीप बर्मन, शिवम कुशवाहा, संदीप उपाध्याय और पवन कुशवाहा नीचे उतरकर बातचीत कर रहे थे. अचानक ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि पवन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. इस घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक में सवार ड्राइवर कंडक्टर भी घायल हुए हैं, जिसे इलाज के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों ही ट्रक को जब्त कर मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है.