Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में दो आर्मी अफसरों (Army Officers) के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पीड़ित युवती लॉ स्टूडेंट (Law Student) है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबलपुर पुलिस ने पीड़ित लॉ स्टूडेंट रूपल यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आर्मी अधिकारियों की पहचान भी कर ली है. हालांकि, अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले से मिलिट्री पुलिस (Militry Police) को भी अवगत करा दिया गया है.


21 मार्च की है घटना
दरसअल, मामला जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां बीते 21 मार्च को धर्म शास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा और उसके दोस्त के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के संबंध में थाना प्रभारी विजय परस्ते का कहना है कि 21 मार्च को पीड़िता लॉ स्टूडेंट ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट से खाना खाकर रात करीब 11:30 बजे हॉस्टल लौट रही थी.


तभी आर्मी के जवानों ने अपनी लाल कलर की स्विफ्ट कार को रोककर उनसे बदसलूकी की और उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया. दोनों आर्मी के जवान शराब के नशे में थे. शिकायत में कहा गया है कि जैसे ही स्टूडेंट्स ने बदसलूकी का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल भी सेना के जवानों ने छीन लिया.




वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
कहा जा रहा है कि इस मामले में 10 दिन तक पुलिस के तरफ से लॉ स्टूडेंट की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन-फानन में मिलिट्री पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. गोरा बाजार पुलिस थाने में अज्ञात आर्मी जवानों के खिलाफ धारा 354,294,323,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.


महाराष्ट्र की है पीड़ित छात्रा
थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई लाल कलर की स्विफ्ट कार की पहचान भी कर ली गई है. कार का नम्बर जेएच 01 एएच 2406 है. आरोपी सेना के अफसर हैं और यही जबलपुर में उनकी पोस्टिंग है. पीड़ित छात्रा पारुल यादव महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली है. वह यहां धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में फोर्थ ईयर की स्टूडेंट है. जबलपुर में वह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.


आर्मी की तरफ से भी शिकायत दर्ज
इधर, आर्मी की तरफ से भी छात्रा और उसके दोस्तों के खिलाफ आर्मी के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमने की शिकायत की गई है. आर्मी की तरफ से कहा गया है कि लड़की और उसके दोस्तों को रोककर जब उनसे वहां घूमने के संबंध में पूछताछ की गई तो वे बदतमीजी करने लगे. इसी दौरान उन्होंने वीडियो बना लिया. बहरहाल, पुलिस इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कर रही है.


यह भी पढ़ें : MP Coronavirus Cases: मध्य प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 126, भोपाल-इंदौर समेत 12 जिलों में मिले मरीज