MP News: बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे इलाकों में बाघ ने मचाया आतंक, दो लोगों पर किया हमला, एक की मौत
Jabalpur News: बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आसपास के इलाकों में बाघ के आतंक से लोग सहमे हुए हैं. पिछले 48 घंटे में बाघ ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें एक की मौत हो गई.
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे इलाकों में बाघो ने आतंक मचा रखा है.यहां पिछले दो दिनों ने बाघों के हमले में जहां एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक वन विभाग की टीम के साथ बाघों को आबादी क्षेत्र से दूर भागने के काम में लगा था. यह घटना उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पतौर के अंतर्गत ग्राम कसेरू की है.
दरअसल,पिछले कुछ दिनों से बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आसपास के इलाकों में बाघ के आतंक से लोग सहमे हुए हैं. पिछले 48 घंटे में बाघ ने दो लोगों पर हमला कर दिया. बाघ ने सुबह एक वृद्ध का शिकार कर लिया. तो वहीं शाम को एक युवा पर पंजे से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों घटनाएं मानपुर व पतौर रेंज की बताई जा रही हैं.
बताया जाता है कि रविवार की सुबह सुबह मानपुर बफर के मचखेता बीट में मवेशी चराने गए चरवाहा राममिलन चौधरी को उसके दो मवेशियों के साथ बाघ ने अपना शिकार बना लिया.इससे गांव में मातम पसरा है. इसी तरह शाम को पतौर रेंज के कसेरु गांव में डेरा जमाए बाघ के एक युवक को निशाने पर ले लिया.इस घटना में मित्तू पिता बुद्धा सिंह (उम्र 23 वर्ष) घायल हुआ है.हमले के बाद घायल युवक को पार्क टीम ने मानपुर ले जा कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.मित्तू सिंह वन विभाग के साथ बाघ को आबादी से दूर करने के रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ था.
बताते चलें कि बाघ ने मानपुर बफर के मचखेता इलाके में जिस राममिलन चौधरी को शिकार बनाया, उसकी पत्नी सुंदी चौधरी भी साल 2011 बाघ के हमले में मारी गई थी.वह तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी और उस पर बाघ ने हमला कर दिया था. बता दें, जिस पतौर रेंज के कसेरू गांव में बाघ ने डेरा जमाया है,
वहां से चंद कदम दूरी पर बमेरा गांव है.यहां भी पिछले महीने ही बाघ ने एक घर में घुसकर किसान कम्मा यादव को मौत के घाट उतार दिया था.आंकड़े बताते है कि बीते 10 महीने में बाघ ने यहां 12 लोगों को अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया है, जबकि 50 से अधिक लोग बाघ के हमले से आहत हो चुके है.फिलहाल मानपुर और पतौर रेंज में बाघ की दहशत से कोहराम मचा हुआ है.रेंजर अर्पित मैरान ने गांव के लोगों से भी सावधान रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- मैंने राजनीति की परिभाषा बदली, कांग्रेस ने यूं किया पलटवार