Jabalpur Man Cheated Online: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में हेलीकाप्टर से वैष्णा देवी दर्शन कराने के नाम पर एक परिवार से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के बाद धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. थाना प्रभारी विजयनगर सोमा मलिक ने बताया कि एकता नगर निवासी अखिल जैन ने लिखित शिकायत की थी.
हेलीकॉप्टर से दर्शन के लिए की थी बुकिंग
शिकायत में बताया गया कि व्हाट्सएप पर आये एक मैसेज के बाद उसने वैष्णो माता के दर्शन के लिए सपरिवार हेलीकाप्टर से आरती और रूम बुकिंग की थी, इसके लिए उसने व्हाट्सअप और सम्बंधित नंबर पर कॉल करके बुकिंग के लिये 24 हजार 332 रुपये व परिवार के सदस्य के अखिल जैन, पत्नी वर्षा जैन, पुत्री वरूष्का जैन और माता शोभा आहुजा के आधार कार्ड दिये थे. लेकिन पैसा जमा करने के बाद भी उन्हें टिकिट नहीं मिली. बार-बार फोन करने के बाद सम्बंधित व्यक्ति से उचित जवाब नहीं मिलने पर अखिल जैन ने बैंक से सम्पर्क किया. बैंक से उन्हें वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी होने की जानकारी लगी. यह एक सायबर फ्रॉड का मामला था.
दर्शन का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी
पुलिस ने जांच में पाया कि वैष्णो देवी दर्शन का प्रलोभन देकर मोबाइल नंबर धारक द्वारा धोखाधड़ी की गई है. उसने अखिल जैन के खाते से 24 हजार 332 रुपये की राशि ट्रांसफर भी करा ली थी. जानकारी के अनुसार विजय नगर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.