(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जबलपुर में शराब के नशे में पुलिस अफसर ने मचाया बवाल, एक-एक कर फोड़ डाले 8 कारों के कांच
Jabalpur Viral Video: रोकने की कोशिश पर थाना प्रभारी संजय भलावी का गुस्सा और भड़क गया. आधी रात में गाली गलौज करने के साथ जमकर उत्पात मचाया. पुलिस अफसर किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं था.
Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश पुलिस के जवान ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. आधी रात को उसने कॉलोनी में खड़ी कारों पर पत्थरों की बारिश कर दी. एक एक कर 8 कारों के कांच टूट गये. नशे में धुत जवान ने जमकर गाली गलौज भी की. आरोपी जवान छिंदवाड़ा के चौरई थाने में पदस्थ है. घटना जबलपुर में मंगलवार (20 मई) रात की है. पत्थर से कारों के कांच तोड़ते पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि कारों का कांच तोड़े जाने की जानकारी मिली है. गौर पुलिस चौकी के अंतर्गत आकर्ष एंक्लेव में पुलिस इंस्पेक्टर ने कोहराम मचाया. घटना के समय नशे में होने की जानकारी भी मिली है. विभागीय कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है. हालांकि टीआई संजय भलावी के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत नहीं की गयी है. आकर्ष एंक्लेव के लोगों ने बताया कि थाना प्रभारी संजय भलावी ने रात में जमकर कोहराम मचाया. शराब के नशे में उसने बीएमडब्ल्यू सहित कई गाड़ियों के कांच पत्थर से फोड़ डाले.
#जबलपुर में शराब के नशे में टीआई ने तोड़ दिए लग्जरी कारों के कांच.घटना का वीडियो हुआ वायरल.आला अधिकारियों तक पहुंचा मामला.फिलहाल किसी ने नहीं दर्ज कराई है शिकायत.@abplive @CMMadhyaPradesh @DGP_MP @IGP_Jabalpur_MP@SPJabalpur pic.twitter.com/5jQFNE1Ueo
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 21, 2024
नशे में धुत पुलिस के जवान ने मचाया कोहराम
घटना की सूचना पर गौर पुलिस चौकी का स्टाफ भी पहुंच गया था. रोकने की कोशिश पर टीआई संजय भलावी का गुस्सा और भड़क गया. जवान किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं था. उसने एक-एक कर आठ गाड़ियों के कांच पत्थर से तोड़ डाले. कॉलोनी वासियों ने टीआई संजय भलावी का वीडियो बनाया है. वीडियो में बेफिक्र होकर कारों के कांच तोड़ते जवान को देखा जा सकता है.
एक एक कर पत्थर से फोड़ डाले कारों के कांच
शराब के नशे में धुत जवान ने जमकर गली-गलौच भी की. लोग टीआई से कार के कांच न तोड़ने की मिन्नत करते रहे. लेकिन संजय भलावी ने गुहार को नजरअंदाज कर दिया. अभी तक टीआई के नाराज होने की मूल वजह का खुलासा नहीं हो सका है. बताया जाता है कि टीआई की दहशत के कारण घटना की शिकायत अभी तक पुलिस में दर्ज नहीं कराई गयी है.
Jabalpur: आठ माह बाद मिली दवा के खराब होने की रिपोर्ट, बच्चों को पिलाई जा चुकी है 98 फीसदी दवा