पहले मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद और फिर धड़ाधड़ फेंके बम, जबलपुर के गुंडे का Video Viral
Jabalpur Viral Video: सीसीटीवी में आरोपी अपने दोनों हाथों में बम लेकर पैदल चलते दिखाई दिया. वह घर के सामने बम फेंकता हुआ भी नजर आया. लोगों ने बताया कि आरोपी वसूली करने के लिए लोगों को धमकाता है.
![पहले मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद और फिर धड़ाधड़ फेंके बम, जबलपुर के गुंडे का Video Viral Jabalpur Viral Video of Man Throwing Bomb after Worshipping Bhagwan in Mandir ANN पहले मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद और फिर धड़ाधड़ फेंके बम, जबलपुर के गुंडे का Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/8834f64a01331d8f451f4f0def9ff5561715156274305584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पुलिस एक अनोखे गुंडे को खोज रही है. दरअसल, घमापुर इलाके के इस बदमाश ने एक घर में बम फेंक कर सनसनी फैलाने से पहले मंदिर में प्रणाम करते हुए भगवान से अपने इस काम के लिए माफी मांगी.गुंडे की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस उसे तलाश रही है.
बता दें कि जबलपुर में अपराधी लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं. शहर में लगातार संगीन वारदातें हो रही है. ऐसी ही एक वारदात जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में हुई.यहां आनंद ठाकुर नाम के शातिर बदमाश ने एक घर पर बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की.घमापुर इलाके के भारत कृषक समाज स्कूल के पास रहने वाले मानसिंह ठाकुर ने बताया कि आनंद ठाकुर नाम के बदमाश ने उसके घर पर एक के बाद एक दो बम फेंके. इसमें से एक ही फूट पाया जबकि दूसरा जैसे ही फूटा तो धुएं का गुबार घर से लेकर बाहर तक फैल गया.
#जबलपुर का अनोखा गुंडा,मंदिर में प्रणाम कर रंगदारी के लिए फेंके बम,CCTV में कैद हुई पूरी घटना,अब पुलिस कर रही है तलाश#MadhyaPradesh#crime@abplive @ABPNews @DGP_MP @SPJabalpur pic.twitter.com/U3nTpcHvg3
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 8, 2024
बमबाजी के बाद गुंडे ने फायरिंग भी की
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि बमबाजी की इस वारदात को अंजाम देने के पहले आनंद ठाकुर ने कॉलोनी के मंदिर में भगवान को प्रणाम भी और परिक्रमा की. इसके बाद उसने मान सिंह ठाकुर के घर के सामने से गुजरते हुए बारी-बारी से दो बम फेंके. बमकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फायरिंग भी की. यह सनसनीखेज वारदात पड़ोस के एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपने दोनों हाथों में बम लेकर पैदल चलते हुए दिखाई दे रहा है. वह घर के सामने पहुंचते ही बम फेंकता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि आनंद ठाकुर नाम का शख्स इलाके में गुंडा टैक्स वसूलने के लिए लोगों को धमकाता है. इलाके के रहवासियों से लेकर अन्य व्यापारियों से भी वह रंगदारी वसूलने के लिए धमकियों दिया करता है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े हुए इस बम कांड के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में हैं. इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने घमापुर थाने में दर्ज कर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपी आनंद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शहडोल में दोस्त के साथ घूमने गई नाबालिग का 5 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)