Jabalpur Viral Video: सरकारी अस्पताल के बिस्तर पर मरीज की जगह कुत्ता लेटे तो आप अंदाज लगा सकते हैं कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है? जबलपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो वायरल होने से हकीकत खुली है. वीडियो में बेड पर दो कुत्ते लेटे नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर रखने के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च करती है. इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें बदतर नजर आती हैं.


सरकारी अस्पताल में मरीज के बेड पर 'डॉग'


ताजा मामला ग्रामीण क्षेत्र शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मरीजों के बेड पर आवारा कुत्तों को देखा जा सकता है और अस्पताल में गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. अस्पताल के हर कोने में कचरे का ढेर दिख रहा है. पूरे अस्पताल में स्ट्रीट डॉग ही दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अस्पताल में एक भी स्टाफ नजर नहीं आता है.






दरअसल, शहपुरा निवासी सिद्धार्थ जैन रात में गर्भवती पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. सिद्धार्थ जैन स्वास्थ्य केंद्र के हालात देखकर हैरान गए. स्टाफ के नाम पर केवल एक नर्स मौजूद थी. स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को सिद्धार्थ जैन ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सरकारी अस्पतालों की बदहाल व्यवस्थाओं की हकीकत बयां कर रहा है.


MP Crime: पुलिस की नाक के नीचे चोरी! थाने में खड़ी गाड़ियों से 250 लीटर डीजल उड़ा ले गए बदमाश, कीमत 24 हजार रुपये


कलेक्टर ने CMHO को दिए जांच के निर्देश


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बीएमओ डॉ सी के अतरौलिया को नोटिस जारी किया गया. सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बीएमओ से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. जबलपुर जिले के सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है. कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है. लिहाजा जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा गया है. लापरवाही पर कार्रवाई भी की जाएगी.