Jabalpur Wall Collapsed: जबलपुर में एक घर की मिट्टी की दीवार भारी बारिश के कारण जर्जर होकर ढह गई. इस हादसे में घर में सो रहे पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई. हादसा गुरुवार (29 अगस्त) को सुबह करीब 5 बजे हुआ. लोगों ने मलबा हटाकर दंपती को बाहर निकाला. मृतकों में अशोक दहिया (43) और उनकी पत्नी विमला बाई (38) हैं.
पुलिस के मुताबिक, अशोक दहिया अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मझौली में रहते थे. सबसे बड़ा बेटा विपिन 22 साल का, छोटा 15 साल का और बेटी 11 साल की है. विपिन शादीशुदा है. बुधवार की रात खाना खाने के बाद दंपती एक कमरे में सो गए, जबकि उनके दोनों बच्चे दूसरे कमरे में अपनी दादी के साथ सोए थे. विपिन अपनी पत्नी के साथ अलग कमरे में था.
पड़ोसी और अशोक के मकान की एक ही दीवार
मझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि अशोक का तीन कमरों का घर है. इनमें दो पक्के जबकि एक कमरा कच्चा है. पक्के कमरे में विपिन पत्नी के साथ सो रहा था, जबकि दूसरे कमरे में अशोक की मां और दो बच्चे थे. कच्ची दीवार वाले कमरे में अशोक और विमला सो रहे थे. इसी कमरे से पड़ोसी रामकुमार का कच्चा मकान लगा है. दोनों की दीवार एक ही है. इसी दीवार के ढहने से छप्पर भी गिरा.
विधायक अजय विश्नोई ने शोक संवेदना की
मृत दंपत्ति के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है . विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना की और उन्हें ढांढस बंधाया . सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके थे.
पुलिस के मुताबिक, अशोक दहिया अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मझौली में रहते थे. सबसे बड़ा बेटा विपिन 22 साल का, छोटा 15 साल का और बेटी 11 साल की है. विपिन शादीशुदा है. बुधवार की रात खाना खाने के बाद दंपती एक कमरे में सो गए, जबकि उनके दोनों बच्चे दूसरे कमरे में अपनी दादी के साथ सोए थे. विपिन अपनी पत्नी के साथ अलग कमरे में था.
पड़ोसी और अशोक के मकान की एक ही दीवार
मझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि अशोक का तीन कमरों का घर है. इनमें दो पक्के जबकि एक कमरा कच्चा है. पक्के कमरे में विपिन पत्नी के साथ सो रहा था, जबकि दूसरे कमरे में अशोक की मां और दो बच्चे थे. कच्ची दीवार वाले कमरे में अशोक और विमला सो रहे थे. इसी कमरे से पड़ोसी रामकुमार का कच्चा मकान लगा है. दोनों की दीवार एक ही है. इसी दीवार के ढहने से छप्पर भी गिरा.
विधायक अजय विश्नोई ने शोक संवेदना की
मृत दंपत्ति के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है . विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना की और उन्हें ढांढस बंधाया . सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके थे.
तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला के मुताबिक दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ ही दीवार की मरम्मत के लिये भी सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है.