Madhya Pradesh Water Crisis: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. नगर निगम ने रांझी इलाके में केवल एक टाइम पानी सप्लाई का ऐलान किया है. उपनगरीय क्षेत्र रांझी के दो लाख निवासियों को आज शनिवार (15 जून) से एक टाइम यानी सुबह के समय ही पानी की सप्लाई की जाएगी. इस क्षेत्र में पिछले साल भी यही स्थिति बनी थी. इसके साथ ही ऑर्डिनेंस फैक्टरी ओएफके, व्हीएफजे और जीसीएफ में भी पानी में कटौती की जाएगी. 


नगर निगम ने बताया है कि जल संकट की वजह बरगी बांध की उमरिया नहर बंद होना है. हालांकि नगर निगम का दावा है कि परियट जलाशय में अभी 7.5 फीट पानी है, जिससे एक महीने तक एक टाइम पानी की सप्लाई की जा सकती है. बता दें उपनगरीय क्षेत्र रांझी और सुरक्षा संस्थानों को बरगी बांध की उमरिया नहर और परियट जलाशय से पानी की सप्लाई की जाती है. बरगी बांध प्रबंधन ने 14 जून 2024 से उमरिया नहर से पानी की आपूर्ति बंद कर दी है. इससे अब केवल परियट जलाशय से पानी की सप्लाई की जाएगी. 


मानसून में देर हुई पानी के लिए मचेगा हाहाकार
बताया जा रहा है कि वर्तमान में परियट जलाशय में 7.5 फीट पानी बचा हुआ है, जिससे केवल एक महीने ही पानी की सप्लाई हो पाएगी. यदि मानसून के आने में ज्यादा देर हुई तो रांझी क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच सकता है. नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार से रांझी जल शोधन संयंत्र से संचालित होने वाली कुलीहिल, संजय नगर, अधारताल, शोभापुर, संजय नगर (रांझी), बजरंग नगर, रांझी मरघटाई, मानेगांव, बिलपुरा, मढ़ई और शारदा नगर की पानी की टंकी से प्रतिदिन एक टाइम यानी सुबह के समय पानी की सप्लाई की जाएगी.


रांझी इलाके में पानी सप्लाई को लेकर नगर निगम की लापरवाही पर सवाल भी उठाए जा रहे है. बरगी बांध प्रबंधन ने पिछले साल भी जून महीने के पहले सप्ताह में उमरिया नहर को बंद कर दिया था. इससे रांझी क्षेत्र में 10 दिन तक पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. इस साल भी बरगी बांध प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन को 25 मई 2024 को ही नोटिस देकर सूचित कर दिया था कि 31 मई 2024 से उमरिया नहर मेंटेनेंस के लिए बंद कर दी जाएगी. 


इसके बाद नगर निगम प्रशासन के अनुरोध पर नहर बंद करने की तारीख 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई. नगर निगम के पास पानी के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए पर्याप्त समय था, इसके बाद भी नगर निगम की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई.



ये भी पढ़ें: जबलपुर के सरकारी हॉस्पिटल में ब्लड को बेच रहे थे वार्ड बॉय, अस्पताल प्रबंधन ने लिया कड़ा एक्शन