Jabalpur Water Shortage: 1 अप्रैल को इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी, शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
Water Shortage: जबलपुर के कई इलाकों में 1 अप्रैल को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने पानी की समस्या से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
Water Shortage in Jabalpur: भीषण गर्मी के बीच जबलपुर में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. एक अप्रैल की शाम कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. पानी सप्लाई करने वाले ललपुर जलशोधन संयंत्र 42 एमएलडी के तहत 600 एमएम बटरफ्लाई वाल्व बदलने और 700 एमएम राइजिंग मेन लाइन में हाऊबाग के पास पाइप बदलने का काम किया जाना है. जबलपुर नगर निगम में जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 42 एमएलडी सब-स्टेशन में पेटिंग भी की जानी है.
जबलपुर में 1 अप्रैल की शाम नहीं होगा पानी सप्लाई
मेंटनेंस काम को देखते हुए 1 अप्रैल 2022 को शाम में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. उन्होंने बताया कि जलशोधन संयंत्र से भरी जाने वाली हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ तलैया, टाउन हाल, बादशाह हलवाई मंदिर ,गुप्तेश्वर, पीएसएम और फुटाताल की टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी. महत्वपूर्ण काम के कारण क्षेत्रीय लोगों को होनेवाली असुविधा पर प्रशासक बी चन्द्रशेखर और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खेद जताया है.
शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर किया गया जारी
जबलपुर नगर निगम शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर देने के लिए लगातार सड़क, पानी, बिजली, सफाई से संबंधित काम करा रहा है. निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने पानी की समस्या से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. हेल्प लाइन नंबर 0761-2637510 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगा. आम नागरिक पेयजल संबंधी शिकायत हेल्प लाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं. बताया गया है कि शिकायतें मिलने पर तुरंत ही जल विभाग की टीम के सदस्यों को भेजकर निराकरण कराया जाएगा.