MP Weather Update: जबलपुर में ठंड ने दबे पांव दस्तर दो दी है. बीती रात न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण शहर के मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. इससे रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड का अहसास होने लगा है.


मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर में एक दिन पहले रात को जो तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वही सोमवार को 2.2 डिग्री कम होकर 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम है जिसके कारण अचानक से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा. अधिकतम तापमान की बात करें तो वो 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


जानें मौसम विशेषज्ञों ने क्या कहा?


हालांकि रात के तापमान में गिरावट का ये सिलसिला बीते शुक्रवार से चालू है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मध्य बना हुआ है, जिससे हवा का रुख उत्तरी हो गया है और तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो जिले में उत्तर-पूर्वी हवाएं 2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. बता दें कि आर्द्रता का 69 फीसदी 69 रहा. आगे विशेषज्ञों ने मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.


पिछले वर्ष आज के दिन का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम में परिवर्तन के संकेत नर्मदा तट ग्वारीघाट में प्रवासी पक्षियों की आमद से भी मिलने लगा है. यहां हर साल की तरह इस साल भी साइबेरिया से बड़ी संख्या में पक्षी आ चुके हैं. अब ये ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत तक यहीं डेरा जमाए रखेंगे.


ये भी पढ़ेंः  MP Politics: एमपी के दो राजघराने 220 साल पुरानी दुश्मनी का बदला लेने उतरे सियासत के मैदान में! कौन पड़ेगा भारी?