Jabalpur News: बारिश और ओले ने जबलपुर में मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. सुबह 11 बजे के आसपास यहां का मौसम अचानक से बदल गया और दिन में ही अंधेरा छा गया. मौसम बदलते ही गरज-चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई. देखते ही देखते ओले गिरने लगे. शहर में तो कम ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है. हालांकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ लेकिन बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई. यहां आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान जाहिर किया था.
जबलपुर और आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह सूर्य के दर्शन नहीं हुए. बादलों ने सूर्यदेवता को घेर रखा था. सुबह 11 बजे की आसपास आसमान में काले बादलों का जबरदस्त डेरा जमने लगा और दिन में ही रात का नजारा दिखने लगा. कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. शहर में कई जगह ओले गिरने लगे. लेकिन ओलों का असली कहर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिला. खेतों में ओले की चादर बिछ गई. किसानों का कहना है कि ये ओले मटर सेहत अन्य दलहनी फसलों के लिए नासूर हैं.
प्रदेश के चार प्रमुख शहरों का तापमान-
भोपाल- अधिकतम 25.7(+1) न्यूनतम 11.1(0)डि.से.
इंदौर- अधिकतम 26.8(0) न्यूनतम 13.4(+3) डि.से.
जबलपुर-अधिकतम 26.2(+2) न्यूनतम 11.5(+1) डि.से.
ग्वालियर- अधिकतम 23.6(+1) न्यूनतम 11.8(+5) डि.से.
क्या चेतावनी दी थी मौसम विभाग ने
मौसम विभाग ने दो दिन पहले के पूर्वानुमान में कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ (WD as Cyclonic Circulation 3.1 km AMSL) अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है,जिसके प्रभाव से प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic Circulation)दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. इस चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन (Trough)भी गुजर रही है. साथ ही दक्षिण-पश्चिमी बिहार के ऊपर भी चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation)अभी सक्रिय है. इनके कारण और 28-29 दिसंबर को मुख्यतः उत्तरी, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में वर्षा,ओलावृष्टि और तड़ित झंझावात की संभावनाएं बनी हुई हैं.
पिछ्ले 24 घंटे में पश्चिमी मध्य प्रदेश (West MP) हुई इतनी मिमी बारिश
नीमच (मनासा - 35, जावद - 31, मरूखेड़ा East-26, सिटी West - 25.
मंदसौर (भानपुरा - 34.8, शामगढ़ - 24.4, गरोठ - 24.4, सुवासरा - 21, मल्हारगढ़ - 18, संजीत - 18, सीतामऊ - 7.2, सिटी - 5, कयामपुर - 3, धुंधड़का - 2)
श्योपुर कलां (बड़ौदा - 25, सिटी - 19.2, कराहल - 11.5, विजयपुर - 8, वीरपुर - 2)
शिवपुरी (कोलारस - 20, पिपरसमा KVK - 14, बदरवास - 14, पोहरी - 12, पिछोर - 11, सिटी - 11, बैराड़ - 9, नरवर - 8.5, करैरा - 5.5, खनियाधाना - 7)
गुना (सिटी West - 13.2, राघौगढ़ - 10, आरोन - 7, KVK - 7, कुम्भराज - 2, सिटी East - 1.5, बमोरी - 1),
रतलाम (ताल - 11, आलोट - 10, जावरा - 3),
अशोकनगर (ईसागढ़ - 11, आंवरी KVK - 8.5, सिटी - 8, चंदेरी - 4),
दतिया (सिटी - 10, भांडेर - 2)
राजगढ़ (सिटी - 9.1, पचौर - 9, ब्यावरा - 8.4, KVK - 7.5, नरसिंहगढ़ - 7, जीरापुर - 2, खिलचीपुर - 1),
विदिशा (कुरवाई - 7.5, सिटी East - 4.5)
ग्वालियर (घाटीगांव - 7, सिटी - 3.8, डबरा - 2, भितरवार - 0.3)
आगर (सुसनेर - 7)
भोपाल (बैरागढ़ - 6.2, बैरसिया ARG - 5, सिटी - 1.3)
मोरेना(सबलगढ़ - 3, कैलारस - 2, जौरा - 2, सिटी - 1)
भिंड (गोहद - 1.5, मौ - 1.4, मिहौना - 1.1, सिटी - 1, लहार - 1, रौन - 1, गोरमी - 1)
रायसेन (सिटी - 1.2)
सीहोर (scattered trace)
पूर्वी मध्य प्रदेश (East MP)
सागर (लह्दारा KVK - 5)
छतरपुर (मऊ सहानिया KVK - 3.5, नौगांव - trace
बालाघाट (परसवाड़ा - 3.4, मलाजखंड - trace
निवाड़ी (पृथ्वीपुर - 3, सिटी - 2)
टीकमगढ़ (सिटी - 2)
ओरछा (4.0)
इसे भी पढ़ें :
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम की मार, कड़ाके की ठंड के बीच हो रही है बारिश