यूं तो आज के दौर में महिलाओं के विशिष्ट कार्य को याद करने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women's day) पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही नारी जाति के काम को सराहा जाता है. बात करें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर (West Central Railway Jabalpur) की तो यहां महिलाएं न केवल दफ्तर के काम मुस्तैदी से कर रहीं हैं बल्कि पुरूषों वाले तकनीकी कौशल के काम भी बेहद सतर्कता और जिम्मेदारी से कर रही हैं. यहां तक कि महिलाएं ट्रेन मेंटेनेंस का काम भी कर रही हैं. 


पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार के मुताबिक महिला कर्मचारियों ने रेलवे के सभी विभागों में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है. पश्चिम मध्य रेलवे में महत्वपूर्ण टेक्निकल कैटेगरी में 912 महिला कर्मचारी सेवाएं दे रही हैं.


कोचिंग डिपो जबलपुर में 50 से अधिक महिलाएं ट्रेन अनुरक्षण का चुनौतीपूर्ण कार्य कर रही हैं. जबलपुर कोचिंग डिपो में 06 पिट लाइन, 01 एकीकृत सिक लाइन और 02 वाशिंग एप्रॉन में कोचों का रखरखाव किया जा रहा है. पश्चिम मध्य रेल के कोचिंग डिपो जबलपुर में महिलाओं ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.


Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता का बेतुका बयान, कही ये बात


महिलाओं के प्रमुख काम


1. कोचिंग डिपो सिक लाइन जबलपुर में कार्यरत महिलाओं की टीम द्वारा कोचों का रखरखाव इंटरमीडिएट ओवर हॉलिंग (IOH) और डिब्बों के नीचे गेयर परीक्षण, मरम्मत, रेक एयर ब्रेक टेस्टिंग का कार्य पूरी जिम्मेदारी और सुरक्षा से किया जा रहा है. इस कार्य में महिलाओं द्वारा अपने विशेष हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है.


2. रेकों अनुरक्षण हेतु टूल्स की सप्लाई करना, गाड़ियों में पानी भरना, कोचों में कारपेंटरी, पेंटिंग का कार्य के साथ अन्य रिकॉर्ड को मेंटेन करने में महिला कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.


3. पैसेंजर यार्ड में कार्यरत महिला कर्मचारियों की टीम द्वारा गाड़ियों के ब्रेक, पॉवर सार्टिफिकेट (BPC) जनरेट करना, रोलिंग इन/ रोलिंग आउट में लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा संरक्षा से संबंधित गहन परीक्षण किया जा रहा है.


4. पैसेंजर यार्ड में महिलाओं की टीम द्वारा ऑन बोर्ड हॉउस कीपिंग सर्विस (OBHS) में यात्रियों की शिकायत का निवारण, गाड़ियों में सप्लाई होने वाले केमिकल का रिकॉर्ड रख और  इससे संबंधित प्रबंधन के कार्य किया जा रहे हैं.


5. स्टोर में आने वाले मटेरियल को सुव्यवस्थित रखना और स्टोर से सप्लाई होने वाले मटेरियल का रिकॉर्ड मेंटेन करना, स्टोर में मटेरियल को सुनिश्चित स्थान पर रखने का काम कर रही हैं.


Chhattisgarh News: यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के 197 छात्र, जानिए अभी कितने लोग है फंसे