Jabalpur:होली पर्व पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे चलाएगा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
![Jabalpur:होली पर्व पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे चलाएगा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल Jabalpur: West Central Railway will run superfast special train on Holi festival, check full schedule here ANN Jabalpur:होली पर्व पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे चलाएगा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/bd5decdeaceeffa1155f9ead474d4cad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबलपुर: दूसरे शहरों में काम के लिए आए लोग होली पर्व पर घर के लिए निकल पड़ते हैं ताकि त्योहार की खुशियां परिवार के साथ मना सकें. लेकिन कई बार ट्रेन का टिकट ना मिलने की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) चलाने का निर्णय लिया है.यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के बीच चलेगी.
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जाता है.होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का नंबर व तारीख
- गाड़ी संख्या 02187 रानी कमलापति-रीवा होली सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 14.03.2022, 15.03.2022 एवं 16.03.2022 को (तीन ट्रिप) चलेगी.
- यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 22:15 बजे प्रस्थान कर विदिशा 23:08 बजे पहुंचकर अगले दिन बीना 00:20 बजे, सागर 01:30 बजे, दमोह 02:40 बजे, कटनी मुड़वारा 04:10 बजे, मैहर 05:35 बजे,सतना 06:15 बजे और 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.
- इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02188 रीवा-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 15.03.2022 एवं 16.03.2022 को (दो ट्रिप) चलेगी.
- यह ट्रेन रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर सतना 13:20 बजे, मैहर 13:50 बजे, कटनी मुड़वारा 14:50 बजे, दमोह 16:10 बजे, सागर 17:15 बजे, बीना 18:45 बजे,विदिशा 19:50 बजे और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.
कोच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 कोच रहेंगे.यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, इसलिए इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी कोविड से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)