Jabalpur: बीजेपी नेता पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता की शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR
MP News: महिला ने जबलपुर के बीजेपी नेता शशिकांत सोनी पर टीटी नगर के जैन मंदिर के पास कार में रेप करने का आरोप लगाया. फिलहाल आरोपी नेता फरार हैं.
![Jabalpur: बीजेपी नेता पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता की शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR Jabalpur Woman alleges rape by BJP leader Shashikant Soni on getting government job FIR registered in Bhopal ann Jabalpur: बीजेपी नेता पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता की शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/bf0f7ad78a2dcf66ec21239ac79b9bcd1661275515030129_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crime News: जबलपुर (Jabalpur) के एक बीजेपी नेता के खिलाफ भोपाल (Bhopal) में रेप का मामला दर्ज किया गया. बीजेपी नेता शशिकांत सोनी (Shashikant Soni) ने मध्य प्रदेश की राजधानी में जबलपुर की महिला के साथ टीटी नगर के जैन मंदिर के पास कार में रेप किया. महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसका रेप किया. टीटी नगर पुलिस थाना में महिला की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर आरोपी बीजेपी नेता की तलाश शुरू कर दी गई. महिला ने बीजेपी नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने का भी आरोप लगाया. रेप की यह घटना मई 2022 की है.
सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने लाया भोपाल
भोपाल पुलिस की एफआईआर के मुताबिक जबलपुर निवासी 28 वर्षीय शादीशुदा महिला नौकरी की तलाश कर रही थी. अप्रैल 2022 में वह जबलपुर नगर निगम कार्यालय में डाटा आपरेटर के पद के लिए आवेदन देने गई थी. वहां उसे बीजेपी नेता शाशिकांत सोनी मिला. महिला की शिकायत के मुताबिक बीजेपी नेता सोनी ने उसका आवेदन देखा और उसे झांसा दिया कि वह उसकी सरकारी नौकरी भोपाल में लगवा देगा. उसकी कई मंत्री और नेताओं से पहचान है. पीड़िता उसके झांसे में आ गई. 5 मई 2022 को वह पहली बार कार से उसके साथ जबलपुर से भोपाल आ गई.
आरोपी शशिकांत सोनी फरार
इस दौरान बीजेपी नेता भोपाल में इधर-उधर घूमता रहा और रात में घटनास्थल पर ले जाकर उसके साथ कार में ही रेप कर दिया. बाद में दोनों जबलपुर पहुंचे तो आरोपी ने उसे संपर्क खत्म कर लिया. महिला जब उससे नौकरी की बात करती तो वह उसे टाल देता था. बाद में महिला ने जबलपुर में शिकायत की तो पुलिस ने उसे भोपाल भेजा. गुरुवार 22 सितंबर को उसने भोपाल के टीटी नगर थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी शशिकांत सोनी फरार बताया जा रहा है.
MP News: सिंगरौली में आवारा कुत्तों के बीच मिड डे मील खाने को मजबूर बच्चे, बर्तन भी खुद ही धोते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)