MP News: जबलपुर एसपी ऑफिस में आज (मंगलवार) हड़कम्प मच गया. महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की सजगता से बड़ी घटना टल गई. महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
डेढ़ साल पहले पति से अलग होने के बाद महिला मायके में रह रही है. पीड़ित महिला के मुताबिक पति ने दूसरी शादी की है. शिकायत के बावजूद पुलिस की मदद नहीं कर रही है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि महिला की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है. उन्होंने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है. जनसुनवाई के माध्यम से शिकायतों का विभागीय प्रमुख निपटारा करते हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहुंची थी. दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला मंजू तिवारी खुद पर पेट्रोल डालने लगी. महिला की हरकत से एसपी ऑफिस में हड़ंकम मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाईश दी. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायत पर महिला को कार्रवाई का भरोसा दिया.
महिला ने खुद पर छिड़का पेट्रोल
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली मंजू तिवारी का आरोप है कि पति योगेश तिवारी, जेठ राकेश तिवारी और ननद नीलम पांडे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. उसने बताया कि शादी के बाद मायके पक्ष की तरफ से 15 लाख रुपए दिये जा चुके हैं. बावजूद इसके दहेज प्रताड़ना का मामला थम नहीं रहा है. पीड़ित महिला मंजू तिवारी डेढ़ साल से मायके में रह रही है. उसने बताया कि संबंधित थाना में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हुई. दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आज आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुई.
एसपी के दफ्तर में मचा हड़कंप
महिला का आरोप है कि पति योगेश तिवारी दूसरी पत्नी को घर में साथ रख रहा है. पति के घर से निकालने जाने के बाद महिला मायके में रह रही है. महिला के मुताबिक पुलिस से कई बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि महिला को पुलिस के निजी वाहन से संजीवनी नगर थाना भेजकर मामला दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन पुलिस की हिरासत में निरंजनी अखाड़े की बर्खास्त महामंडलेश्वर मंदाकिनी, क्या है मामला?