Jabalpur Scrap Warehouse Blast: जबलपुर के कबाड़ गोदाम में विस्फोट से एक कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक कर्मचारी की पहचान राजा चौधरी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार दोपहर आधारताल इंडस्ट्रियल एरिया की है. ब्लास्ट की जानकारी से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वॉड दस्ते को मौके पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि आयुद्य फैक्ट्री का कबाड़ खाली कराया जा रहा था.


अचानक धमाके की आवाज से चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी. कबाड़ गोदाम मालिक को विस्फोट से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट के बाद मजदूर भागते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लास्ट की चपेट में आकर राजा चौधरी नामक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल राजा चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.


ब्लास्ट की चपेट में आकर कबाड़ गोदाम के कर्मचारी की मौत


ब्लास्ट में कुछ और मजदूरों के भी घायल होने की सूचना है. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कबाड़ गोदाम मालिक कपिल जैन के हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक कबाड़ गोदाम में कोड की मदद से स्क्रैप को खाली कराया जा रहा था. स्क्रैप में बंदूक की गोलियों के डिब्बे, बमों के खाली खोल थे. बम के खाली खोल में ब्लास्ट से कबाड़ गोदाम दहल गया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर धमाके के सबूत नहीं हैं. जांच पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर बयान दिया जा सकता है. 


Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा पर सभी स्कूलों में 2 दिन तक मनाया जाएगा उत्सव, कांग्रेस बोली- 'दूसरे धर्म के बच्चे...'