जबलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में देशभर के 25 से ज्यादा राज्यों से आये हुए एबीवीपी के कार्यकर्ता उत्साह के साथ नाचते-गाते शामिल हुए. दमोहनाका के मिलोनीगंज से शुरू हुई शोभायात्रा की खासियत ये रही कि इसमें शामिल कार्यकर्ता अपने राज्य की पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और बैंड की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे.


वी डी शर्मा और राकेश सिंह भी हुए शामिल


बता दें कि जहां-जहां ये शोभायात्रा जहां से भी निकली वहां पुष्प वर्षा से इसका स्वागत किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा तथा जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने भी शोभायात्रा में शामिल हुए. मिलोनीगंज, कोतवाली, बड़ा फुहारा, लॉर्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक से तीन पत्ती चौक होते हुए शोभा यात्रा सिविक सेंटर स्थित खुले मंच पर समाप्त हुई. अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भाई पटेल और राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया.


किन्नरों ने भी की फूलों की बारिश


तीन पत्ती चौक पर किन्नर समुदाय ने भी पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया. इस शोभायात्रा में भारतीय संस्कृति और परंपराओं की छटा देखने को मिली. जिससे सभी उत्साहित नजर आए. संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री ने इस मौके पर कहा कि वे जबलपुर के लोगों का प्रेम और सम्मान देखकर अभिभूत हैं. उन्हें शहर वासियों ने बहुत सम्मान दिया और उनका यह कार्यक्रम सफल हो गया. बता दें कि अधिवेशन का समापन रविवार को होगा. अधिवेशन में कई राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए.


ये भी पढ़ें-


CM Yogi in Prayagraj: बाहुबली अतीक अहमद की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी आज करेंगे शिलान्यास


Makar Sankranti 2022: जानिए तारीख, समय और शुभ मुहूर्त, इस बार बन रहा यह शुभ संयोग