Jabalpur: वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में नहीं आईं मंत्री उषा ठाकुर, तो नाराज हुए BJP विधायक अजय विश्नोई, जानिए क्या कहा
Jabalpur World Ramayana Conference: जबलपुर में मंत्री उषा ठाकुर के नहीें आने से बीजेपी विधायक नाराज हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए संस्कृति पर हमला बोला है.
MP Politics: अपनी ही सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) पर जबलपुर (Jabalpur) से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई (BJP MLA Ajay Vishnoi) ने निशाना साधा है. आयोजित थर्ड वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस (World Ramayana Conference) में उषा ठाकुर के ना आने से विश्नोई सख्त नाराज हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया है. हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी इस कांफ्रेस में वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे.
अपनी ही सरकार की मंत्री पर विधायक का हमला
विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "जबलपुर में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन है. MP का संस्कृति मंत्रालय इसका सहयोगी है, संस्कृति मंत्री @UshaThakurMLA जी को उद्घाटन में आना था. वे नहीं आईं,ठीक भी है जब सभी संस्कृति इंदौर और मालवा में उपलब्ध है तो गोंडवाना और महाकौशल की संस्कृति की परवाह क्यों की जाय."
जबलपुर में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन है। MP का संस्कृति मंत्रालय इसका सहयोगी है, संस्कृति मंत्री @UshaThakurMLA जी को उद्घाटन में आना था। वे नही आई,ठीक भी है जब सभी संस्कृति इंदौर व मालवा में उपलब्ध है तो गोंडवाना व महाकौशल की संस्कृति की परवाह क्यो की जाय@ChouhanShivraj
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) January 6, 2023
जबलपुर में वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस आज से हुई शुरू
आपको बता दें कि अजय विश्नोई प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता हैं और शिवराज की दूसरी पारी में मंत्री भी रह चुके है. नई सरकार में विश्नोई कैबिनेट से बाहर कर दिए गए. कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनने की कसक समय-समय पर बीजेपी नेता के बयानों से झलकती रही है. अजय विश्नोई शासन-प्रशासन को लगातार अपने ट्वीट या अन्य बयानों से असहज करते रहते हैं. जबलपुर में तीसरी वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस आज से शुरू हुई है. वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के देश विदेश से शोध करने वाले विद्वान संस्कारधानी जबलपुर आये हैं. मॉरीशस और श्रीलंका सरकार के मंत्री भी आयोजन में भाग ले रहे हैं. मानस भवन में 6 से 8 जनवरी तक रामायण के अलग-अलग प्रसंगों पर मंचन किया जाएगा.