MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक वीडियो सामने आया है जो यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. वायरल वीडियो में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को एम्बुलेंस की बजाय जेसीबी से अस्पताल ले जाना पड़ा. अपराधियों के घर पर चलने वाला बुलडोजर अब मध्य प्रदेश में एंबुलेंस के काम आ रहा है. मामला प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां खितौली रोड पर सोमवार को दो बाइक की टक्कर हुई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


फोन करने के बाद नहीं आया एम्बुलेंस
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद उन्होंने घायल को ले जाने के लिए 108 नम्बर पर एम्बुलेंस को फोन किया था, लेकिन आधे घंटे के बाद भी वह नहीं आई. ऐसे में घायल की बिगड़ती हालत को देख लोग उसे जेसीबी से अस्पताल लेकर गए. बताया जा रहा है कि आसपास मौजूद लोगों ने ऑटो वालों से भी मदद मांगी थी, लेकिन कोई नहीं रुका. इसके बाद एक ठेकेदार अपनी जेसीबी के लोडिंग बकेट में ही उठाकर घायल युवक को अस्पताल ले गया. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.


Cheating case: बिशप ने खुलवा रखे थे 174 बैंक खाते, अब इसका राज जानने में जुटी पुलिस, CA की ले रही मदद


किया गया जिला अस्पताल रेफर
हादसे में गैरतलाई गांव के महेश बर्मन (25 वर्ष) को गंभीर चोट आई थी. वह दर्द से कराह रहा था, लेकिन सड़क से गुजरने वाले किसी वाहन चालक ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद महेश  को जेसीबी से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल महेश को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि महेश का पैर फैक्चर हो गया है. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.


MP Politics: 'जलते खाकी निक्कर' पर कमलनाथ का तंज, पूछा- क्या सभी BJP कार्यकर्ता पहनते हैं निक्कर