MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक रिसोर्ट के कमरे में युवती की लाश मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मृत युवती की नाबालिग बहन ने पुलिस को बताया कि उसने घटना वाले दिन अपनी दीदी को कॉल लगाया था. किसी युवक ने दीदी का मोबाइल उठाया और बात करते ही उसने कहा कि उसकी दीदी को मार दिया है. हालांकि यह मामला अभी भी रहस्यमयी बना हुआ है और युवती के साथ रूम में ठहरने वाला युवक लापता है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मंगलवार दोपहर को मिली थी लाश
दरअसल, तिलवारा थाना में नागपुर हाईवे पर स्थित मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में मंगलवार की दोपहर युवती की लाश मिली थी. सूचना पाकर परिजनों के साथ पहुंची मृतका की नाबालिग छोटी बहन का कहना था कि उसने अपनी दीदी को घटना वाले दिन कॉल लगाया था. उस दौरान फोन किसी युवक ने उठाया था. दीदी के बारे में पूछने पर उसने कहा कि उसकी दीदी को मार दिया है. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने कमरे में युवती के साथ ठहरे युवक अभिजीत पाटीदार नामक युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
मेखला रिसॉर्ट में मृत मिली युवती की पहचान शिल्पा झरिया (उम्र 21 वर्ष) निवासी मंडला के रूप में कई गई है. वहीं मृतका की पहचान कराए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने रिसॉर्ट कर्मियों से सघन पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इससे पता चला कि रविवार 6 नवंबर को शिल्पा को लेकर अभिजीत पाटीदार रिसॉर्ट पहुंचा था. वहां से शाम को युवती चली गई थी. उसके अगले दिन यानी सोमवार 7 नवंबर को दोपहर साढ़े 3 बजे अभिजीत युवती के साथ फिर रिसॉर्ट पहुंचा था और करीब दो घंटे उसके साथ रहने के बाद वह शाम साढ़े 5 बजे के करीब कमरे से बाहर निकला और चला गया था. उसके बाद कमरे में कोई हलचल न होने पर मंगलवार को मास्टर की से कमरा खुलवाया गया तो युवती की रक्तरंजित लाश बरामद की गई. सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक युवती की कलाई और गले में कट के निशान थे. पास में ही दो ब्लेड भी पड़ी थी. शराब की दो बोतलें और कुछ अन्य सामान भी उनके कमरे में पड़ा था.
दर्ज हो चुका है अगस्त 2022 में धोखाधड़ी का मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवती ने अपना फर्जी आईडी होटल में दिया था. जिसमें उसका पता जबलपुर के बड़ी ओमती इलाके का था. उसने जो आधार कार्ड होटल में दिया था, उसमें उसका नाम राखी मिश्रा लिखा था. युवक की आईडी के मुताबिक वह गुजरात में रहने वाले अभिजीत पाटीदार के साथ होटल के रूम में ठहरी हुई थी. फिलहाल आरोपी अभिजीत पाटीदार का कोई अता-पता नहीं है. इस मामले कुछ और भी खुलासे हुए हैं. पता चला है कि रिसॉर्ट में युवती को लेकर ठहरने वाला गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार शहर में कई व्यापारियों को लाखों की चपत लगा चुका है. रिसॉर्ट से निकलते हुए उसकी जो फुटेज वायरल हुई. उसके बाद कई व्यापारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अगस्त 2022 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. उसने गलगला क्षेत्र के एक व्यापारी से साढ़े 8 लाख का माल लिया और गायब हो गया था. व्यापारियों द्वारा आरोपी के फोटोग्राफ पुलिस को दिए गए हैं.