MP News: मध्य प्रदेश में स्थित जबलपुर के गढ़ा थानांतर्गत प्रेम नगर निवासी एक युवक अपनी पिस्टल के साथ अपनी सेल्फी ले रहा था. तभी अचानक गोली चल गई जो कि सीधे उसकी आँख में जा लगी. वह घायल हो गया. घटना के बाद युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से डिस्चार्ज होने पर पुलिस ने पिस्टल सहित उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक के पास मिली पिस्टल गैर लाइसेंसी थी, इसलिए उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
युवक को किया गया गिरफ्तार
इस संबंध में गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि बीते 26 अक्टूबर को गोली लगने के बाद मसीह कम्पाउंड प्रेम नगर निवासी 31 वर्षीय रॉबिन जान उर्फ रॉबिन्सन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम को पूछताछ में रॉबिन्सन ने बताया कि रात 2:30 बजे सेल्फी लेते समय अचानक पिस्टल चल गई और इससे उसकी दाहिने आंख के नीचे चोट लगी है. इस दौरान डॉक्टर द्वारा भी गनशॉट से चोट आना बताया गया और ऑपरेशन के बाद घायल को लगी बुलेट निकाल दी गई. पुलिस ने फिर मौके पर पहुंचकर उक्त पिस्टल के सम्बंध में पूछताछ की. जिसमें उसकी लाइसेंस नहीं होने की जानकारी मिली. इस पर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रॉबिन जॉन उर्फ रॉबिन्सन को सेल्फी लेने के दौरान अवैध देशी पिस्टल का उपयोग करने और गोली लगने पर धारा 336, 338, भादवि और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. अवैध पिस्टल भी जब्त कर ली गई है.
शराब के नशे में था युवक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक शराब के नशे में था. शराब के नशे में युवक सिर के पास पिस्टल रखकर सेल्फी ले रहा था. सेल्फी लेने के दौरान हाथ से गोली चल गई. गोली युवक आंख के नीचे लगी. पुलिस को जब इस घटना की सुचना मिली तब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. युवक के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.