MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बोरवन पार्क में मौजूद सियारों को पकड़ने के लिए वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया है. सियारों को पकड़ने पार्क में कई स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं. हालांकि, इन पिंजरों में सियार नहीं फंस सके हैं. दो दिन पहले ही मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने बोरवन पार्क में सियारों का झुंड देखा था, जिसके बाद से इस पार्क में आमजनों ने आवाजाही पर रोक लगा दी.
बोरवन पार्क तालाब किनारे स्थित है, जिसकी वजह से यहां बड़ी संख्या में सुबह व शाम के लोग वॉक करने आते हैं. सुबह-सुबह यहां पर लोग वॉक कर रहे थे कि इस दौरान 8 से 10 सियारों का झुंड दिखाई दिया. यह देख लोग डरे और सियारों के झुंड का वीडियो बनाया और पार्षद अशोक मारण को भेजा. इस वीडियो को वन विभाग के अफसरों को भेजा गया.
आमजनों की आवाजाही पर रोक
बोरवन पार्क का रखरखाव पर्यावरण वानिकी विभाग करता है. अफसरों को जब सियारों के झुंड की सूचना मिली तो आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई गई और आमजनों के लिए फिलहाल पार्क को बंद कर दिया गया है. पर्यावरण वानिकी और वन डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि पार्क में पिंजरे लगाए गए हैं. हालांकि इन पिंजरों में अब तक सियार नहीं फंस सके हैं.
पार्क के आसपास कॉलेज-स्कूल
मालूम हो कि बोरवन पार्क के आसपास ही एक कॉलेज और आधा दर्जन से अधिक स्कूल हैं. सियारों की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. लोग रात 8 बजे के बाद अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं तो वहीं सियारों की दस्तक के बाद से स्कूली बच्चों में भी डर का माहौल बना हुआ है.
एमपी में भी खुखांर सियारों ने अपना आतंक मचा रखा है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सियारों ने 5 लोगों को घायल किया था, तो सीहोर जिले के रेहटी में सियार ने आतंक मचाया. रेहटी से तीन किलोमीटर दूर सागौनिया गांव के समीप लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी अचानक से सियार आया और इन पर टूट पड़ा. इन लोगों ने सियार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सियार उलटा इन पर ही झपट्टा मार रहा था.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर-डबरा में फिर तेज बारिश का अलर्ट, बाढ़ में अब तक 525 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू में जुटी टीम