MP Politics: ईवीएम में गड़बड़ी के दिग्विजय सिंह के आरोपों पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दे डाली नसीहत, जानें क्या कहा?
MP News: ईवीएम को लेकर दिग्विजय सिंह के सवालों और निर्वाचन आयोग से की गई मांग पर अब मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को नसीहत दी है.
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy CM Jagdish Devda) ने ईवीएम को लेकर लगातार सवाल उठा रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से वे (दिग्विजय सिंह) विचलित हैं. उन्हें अब शांत रहकर आत्ममंथन करना चाहिए. जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत से जिताया है.
यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह लगातार को लेकर इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठा रहे हैं. पिछले दिनों इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि उन्होंने खुद देखा है कि कैसे मशीन को मैनुपुलेट करके उसमें प्रोग्राम फिट किया जाता है.
दिग्विजय सिंह ने कहा था कि इसलिए हम चाहते हैं मशीन को हम खुद ऑपरेट करके देखें, और ये हमारा अधिकार भी है बल्कि हर भारतीय का अधिकार है कि वह देख सके कि उसके द्वारा दिया गया वोट किसे जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान हमको 7 सेकंड के लिए पर्ची दिखने के बजाए वो पर्ची हाथ में दे दी जाए ताकि हम उसको देखकर डाल सकें.
ईवीएम को लेकर दिग्विजय सिंह के सवालों और निर्वाचन आयोग से की गई मांग पर अब मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पलटवार किया है. कैबिनेट बैठक में भाग लेने जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. जनता ने आशीर्वाद दिया,अपार उत्साह था,अटूट विश्वास था पार्टी पर, इसलिए वह विचलित हो रहे हैं.इसलिए मुझे कुछ कहना नहीं है, शांत रहें वो,अपने जरा थोड़ा सा आत्ममंथन करें. जनता ने जवाब दे दिया है."
ये भी पढ़ें: MP News: 'जब भी मेरी जरूरत हो...' शिवराज सिंह चौहान के नए घर का नाम 'मामा का घर', सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट