Jabalpur News: साढ़े चार करोड़ की सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर रहा था जेल में बंद माफिया, जानें प्रशासन ने फिर क्या किया
Jabalpur News: आधारताल के एसडीएम के मुताबिक मुख्य सड़क मार्ग से लगी व्यावसायिक महत्व की सरकारी जमीन पर माफिया आकिब अंसारी ने फेंसिंग कर कब्जा कर लिया था. उसकी इस भूमि पर प्लांटिंग करने की योजना थी.
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में माफिया विरोधी अभियान के तहत जबलपुर जिले के अमखेरा में भू-माफिया (Land Mafia) के कब्जे से साढ़े चार करोड़ रुपये मूल्य की ढाई एकड़ शासकीय भूमि (Government Land) मुक्त करा ली गई है. भूमि पर कब्जा करके प्लाटिंग कर रहा भू माफिया फिलहाल जेल में बंद है. सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
कितनी कीमत है मुक्त कराई गई जमीन की
कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने सयुंक्त कार्यवाही कर आधारताल तहसील के अंतर्गत अमखेरा में करीब ढाई एकड़ शासकीय भूमि को भू-माफिया आकिब अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है. भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताई गई है.
एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक मुख्य सड़क मार्ग से लगी व्यावसायिक महत्व की इस शासकीय भूमि पर माफिया आकिब अंसारी ने तार की फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि इस भूमि पर आकिब अंसारी की प्लांटिंग करने की योजना थी. उसने यहाँ सड़क बना रखी थी और मकान की नीव भी बना ली थी.
अधिकारियों ने क्या बताया
एसडीएम आधारताल ने बताया कि इस अवैध कब्जे को प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से फेंसिंग और मकान के स्ट्रक्चर को हटा दिया है. एसडीएम आधारताल के अनुसार अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि का बाजार मूल्य करीब साढे चार करोड़ रूपये है. ठक्करग्राम निवासी माफिया आकिब अंसारी फिलहाल जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के इस मामले में गोहलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें
MP News: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में नवंबर से शुरू होगी टाइगर सफारी, जानें कैसे रखे जाएंगे बाघ
MP News: इंदौर में आज से शुरू होगा मध्य प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो, जानिए क्या है इसकी खासियत