Dussehra 2022: सीएम अशोक गहलोत ने देखा श्रीरामचरित नाट्य, बोले- सच्चाई का साथ देने वालों की होती है जीत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित दशहरा नाट्य उत्सव 'श्रीरामचरित नाट्य' में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है.
Rajasthan News: राजस्थान में विजयादशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. शाम को प्रदेशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व मनाते हुए पुतला दहन किया जाएगा. इससे पहले सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित दशहरा नाट्य उत्सव 'श्रीरामचरित नाट्य' में शामिल हुए. नाट्य प्रस्तुति देखने के बाद सीएम गहलोत ने कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया. कलाकारों ने सीएम के साथ सेल्फी क्लिक की. कार्यक्रम में मुख्य सचिव उषा शर्मा और प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री की विजयादशमी पर शुभकामनाएं
सीएम अशोक गहलोत ने विजयादशमी पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुरी शक्ति के विनाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह पावन पर्व हमें सदैव स्मरण कराता है कि सच्चाई का साथ देने वालों की हमेशा जीत होती है. समाज में क्रोध, असत्य, ईर्ष्या और आलस्य जैसी आंतरिक बुराई को खत्म करना ही आत्म विजय है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर व अपने भीतर की बुराइयों को त्याग कर जीवन में सदाचार की राह पर चलें.
Jabalpur News: देवी दर्शन के लिए जा रही युवतियों पर बदमाशों ने छिड़का स्प्रे, लोगों ने किया कोतवाली का घेराव
आज जोधपुर में देखेंगे दशहरा मेला
सीएम गहलोत बुधवार को अपने गृह जिले जोधपुर जाएंगे. यहां शाम 5 बजे दशहरा मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुतला दहन देखने के बाद कलाकारों से मुलाकात करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने दशहरा मेला में विशेष इंतजाम किए हैं. भीड़ को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए हैं.
कल करेंगे भीलवाड़ा जिले का दौरा
दशहरा मेला देखने के बाद सीएम गहलोत जोधपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद गुरुवार सुबह 9.30 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां सुबह 10.30 बजे रायपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की प्रतिमा का अनावरण और 220 केवी जीएसएस का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे पुन: जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.