MP News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में पहुंच चुकी है. यात्रा के बुरहानपुर पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयराम रमेश ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बरस पड़े, तो काग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जयराम रमेश ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब बीजेपी वाले हमारे नेताओं के बारे में झूठ बोलना बंद कर देंगे उस दिन हम उनके खिलाफ सच बोलना बंद करेंगे.
जयराम रमेश ने कही ये बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए सावरकर से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस दिन बीजेपी नेता हमारे नेताओं के खिलाफ झूठ बोलना बंद करेंगे उस दिन हम उनके खिलाफ सच बोलना बंद करेंगे. संयुक्त रूप से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी बुरहानपुर से लेकर इंदौर तक मीडिया के साथियों से बात नहीं के बराबर करेंगे यात्रा के इंदौर पहुंचने के बाद राहुल प्रेस से मुखातिब होंगे वह इंदौर में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सभी पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे.
कांग्रेस के नेताओं के पैर पड़ता थे हिमंत बिस्वा सरमा: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा को शर्म आनी चाहिए . आज वह जो कुछ भी है वह राहुल गांधी की वजह से हैं दिग्विजय ने कहा कि यह वही व्यक्ति है जो कांग्रेस के नेताओं के पैर पड़ता था, मैं लंबे समय तक असम का प्रभारी रहा हूं. बता दे की असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर कमेंट करते हुए कहा था कि उनका चेहरा ईराक के तानाशाह शासक सद्दाम हुसैन की तरह दिखता है.