Raghogarh Congress MLA Jaivardhan Singh News: मध्य प्रदेश के राघोगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी, मगर इन उम्मीदों पर शिवराज सिंह चौहान की तरह मुख्यमंत्री मोहन यादव भी खरा नहीं उतर पा रहे हैं.


कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "सरकार अभी केवल माइक बंद करवाने और नॉनवेज को पर्दे में ढकवाने के आदेश जारी कर रही है, जबकि बेरोजगार, किसान, युवा और महिलाओं की सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं." यह बातें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयवर्धन सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत दौरान कहीं. 


'मोहन यावद सरकार नहीं किया कोई वादा पूरा'
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को कमान सौंपी गई थी, उससे ऐसा लग रहा था कि कुछ बदलाव जरूर होने वाला है. मगर अभी तक जो आदेश जारी हुए हैं, उससे ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि मध्य प्रदेश में कुछ बदलाव आने वाले समय में भी होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल उन मुद्दों पर ध्यान भटक रही है, जिससे उन्हें लोकसभा चुनाव में फायदा हो. जबकि विधानसभा चुनाव निपटने के बाद किसान, बेरोजगार, युवा, महिलाओं को लेकर किए गए कोई वायदे पूरे नहीं किए गए हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर की तारीफ
जब जयवर्धन सिंह से पूछा गया कि उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल को बीजेपी मध्य प्रदेश का काला अध्याय मानती है. इसके अलावा उन्हें "मिस्टर बंटाधार" के नाम से भी संबोधित करती है, तो जयवर्धन सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समय जो योजनाएं बनी थी उन्हें पर आज तक अमल हो रहा है. 


दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में सड़कों को लेकर जो प्लान बनाया था, इस प्लान पर ही सरकार काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में उद्योगों का विकास और अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की गई थी. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उस समय नफरत को लेकर राजनीति नहीं होती थी.


'दिग्विजय सिंह की वजह से एमपी 10 साल चला गया पीछे'
बीजेपी विधायक अनिल जैन के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में जो योजनाएं बनी थी और जिस प्रकार से प्रदेश के दुर्दशा हुई थी, यह किसी से छिपी नहीं है. दिग्विजय सिंह और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को मध्य प्रदेश के विकास का हिसाब किताब लेने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री की वजह से मध्य प्रदेश 10 साल पीछे चला गया है. बीजेपी सरकार एक बार फिर मध्य प्रदेश देश को नंबर वन राज्यों में शामिल करने की ओर अग्रणी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल में जिस प्रकार से विकास हो रहा है, वह अद्वितीय भी है.


ये भी पढ़ें:


RSS Sainik School: शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में खुलेगा पहला संघ सैनिक स्कूल, CM मोहन यादव कल करेंगे भूमि पूजन