Jaivardhan Singh On Modi Ka Parivaar: 'पूरा देश मेरा परिवार है', पीएम मोदी के इस नारे पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास उसके पिछले 10 साल का रिपोर्ट कार्ड नहीं है इसलिए वे प्रयास कर रहे हैं कि सहानुभूति के नाम पर वोट मिल जाए. उन्होंने कहा ''मोदी जी के परिवार के बारे में हम सब जानते हैं. उनकी स्वर्गीय मां के अनेक वीडियो आते थे. उनके भाई और उनके परिवार के जो अन्य सदस्य हैं, तो सब जानते हैं कि मोदी जी का परिवार है और पहले से था.''


जयवर्धन सिंह ने कहा, ''बात यही है कि आज जो मुद्दे इस लोकसभा चुनाव में रहेंगे विकास के मुद्दे रहेंगे. आखिर मोदी जी ने कौन सा विकास का बड़ा काम किया है पिछले 10 सालों में. वे यही नारे देते थे बहुत हो गई मंहगाई की मार, बहुत हो गई पेट्रोल-डीजल की मार अबकी बार मोदी सरकार.''









उन्होंने आरोप लगाया कि उलटा मोदी जी के राज में पेट्रोल-डीजल के दाम दोगुने हो गए. आज हर वर्ग बीजेपी सरकार की महंगाई से परेशान है. अबकी 400 पार के बयान पर उन्होंने कहा कि उनका लगभग पूरा समय इस तरह की जुमलेबाजी में ही जाता है. लेकिन जो काम धरातल पर होना चाहिए उसपर वे लोग कोई ध्यान नहीं देते. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को एक नया नारा दिया. उन्होंने तेलंगाना के आदिलाबाद में मंच से खड़े होकर ऐलान किया कि यह पूरा देश उनका परिवार है. दरअसल पीएम मोदी ने आदिलाबाद में कहा था, "भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेता बौखलाते जा रहे हैं. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो ये बोलने लगे कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. कल तो ये कुछ भी कह देंगे.'' इस पर बीजेपी के नेताओं ने अपने एक्स अकाउंट में बदलाव कर 'मोदी का परिवार' लिखते हुए इसका जवाब दिया है. बीजेपी नेताओं ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिख रखा है.
 
इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं ने अपने बायो में 'मोदी का परिवार' लिखा है. इसी कड़ी में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना नाम बदला है.   


    ये भी पढ़ें: In Photo: 'बेहतर इंसान होना सच्ची सफलता', डिनर विद कलेक्टर में कोटा DM ने जाना छात्रों का हाल