Madhya Pradesh News: भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों (Freedom Fighters) के परिजन (उत्तराधिकारियों) का मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय पर समागम होने जा रहा है. इस समागम में प्रदेश भर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन जुटेंगे. आयोजन जलियांवाला बाग कांड (Jallianwala Bagh Incident) के दिन 13 अप्रैल को होगा. इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया जाएगा.


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर के स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों का समागम टाउनहाल में 13 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शुरू होगा. इसमें देश के प्रमुख क्रान्तकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, चिंतक, विचारक, शहीद परिजन और उत्तराधिकारी शामिल होंगे. 


संतोष सिंह ने बताया, सैकड़ाखेड़ी रोड स्थित शहीद स्मारक और शहीद कुं. चैनसिंह की छतरी पर दीप प्रज्वलित कर शहीद स्थल से मिट्टी एकत्र कर टाउन हाल में उस मिट्टी से पौधरोपण किया जाएगा. सुबह नौ बजे से तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित होगी. बापू के प्रिय भजनों का गायन होगा.


निकलेगा सद्भावना मार्च
संघ के जिलाध्यक्ष संतोष ने बताया कि, इस मौके पर सद्भावना मार्च भी निकाली जाएगी. मुख्यमार्ग से सद्भावना मार्च प्रारंभ होगा, जो कोतवाली चौराहा, आष्टा रोड, बस स्टैंड से टाउनहाल पहुंचेगा. मार्च में उत्तराधिकारी कतारबद्ध साम्प्रदायिक सदभाव व देशप्रेम के भावों से ओत प्रोत जयघोष करते, स्लोगन लिखी तख्तियां साथ लेकर चलेंगे. स्वतंत्रता संग्राम से सम्बद्ध सामग्री का वितरण करते हुए टाउन हाल पहुंचेंगे.


यहां स्वराज संस्थान के सौजन्य से स्वतंत्रता संग्राम से सम्बद्ध धायाचित्रों, सामग्री की प्रर्दशनी का शुभारंभ फीता काटकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर करेंगे. आयोजन में प्रांत सम्मेलन के प्रमुख वक्ताओं में इंडियन आर्मी के सेवानिवृत्त वाइस चीफ  जनरल मिलिंद नायडू, प्रख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, आचार्य प्रमोद कृष्णन और  देश के महान क्रांतिकारियों के परिजन शामिल होंगे. 


साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश
संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 13 अप्रैल को जलियावाला बाग कांड दिवस भी है. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देश में साम्प्रादायिक सदभाव, देशप्रेम के भाव का संदेश देना ही वक्ताओं का उद्देश्य रहेगा. आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय नारायण सीतलानी, महासचिव अशोक सिंधु और जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने सेनानियों के परिजनों से शामिल होने की अपील की है. आयोजन की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है.


Bhopal News: सौतेले पिता को मिला दंड, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म मामले में अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा