(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
''पार्टी का कार्यालय नई दिल्ली में है या...'', जम्मू-कश्मीर में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गलत फैसलों के कारण जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया.
MP Politics: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जम्मू में चुनाव प्रचार किया. जम्मू के सांबा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के दौरान पंजाब को विभाजित करने की गलती की थी. कांग्रेस के गलत फैसलों के कारण ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे. वर्तमान में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.
जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 22, 2024
वर्तमान में भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है...@narendramodi pic.twitter.com/rdKDEFDEFf
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट, ''जम्मू-कश्मीर के घगवाल में आज सांबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में आयोजित 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित किया. कांग्रेस के गलत निर्णयों ने राज्य को प्रगति पथ पर आगे नहीं बढ़ने दिया. आज जम्मू-कश्मीर नव ऊर्जा के साथ नवीन ऊँचाइयों को स्पर्श करने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी प्रगति और समृद्धि के नए कीर्तिमान रचते जम्मू-कश्मीर की जनता ने तय कर लिया है कि वह प्रगति व विकास के साथ शांति, सुरक्षा और राष्ट्रवाद के लिए मतदान करेगी, कमल के फूल को अपना सम्पूर्ण आशीर्वाद देगी''.
जो नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के लोग बोल रहे हैं, वही भाषा पाकिस्तान बोल रहा है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 22, 2024
समझ में ही नहीं आ रहा है कि इनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन और कार्यालय नई दिल्ली में है या इस्लामाबाद में है... pic.twitter.com/Vo1lW4vt4W
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी जम्मू-कश्मीर में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर, ग्वालियर में इस सीजन की पहली मौत, पॉजिटिव केस के आंकड़े चिंताजनक