MP News: सीएम शिवराज के जिले में जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाने की कोशिश, करणी सेना के सदस्य पुलिस हिरासत में
MP Elections 2023: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इछावर विधानसभा के ग्राम अमलाहा में जन सभा का आयोजन किया गया. जनसभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबोधित किया गया.
Jan Ashirwad Yatra In Sehore: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में है. यात्रा शुक्रवार रात आष्टा (Ashta) विधानसभा के मैना गांव आ गई थी. आज सुबह 10 बजे से यात्रा की शुरुआत हुई है. आष्टा में आयोजित यात्रा के दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर (Narendra Singh Tomar) ने जन आशीर्वाद मांगा. उनके साथ देवास संसदीय क्षेत्र से सांसद भी मौजूद थे. यात्रा इछावर (Ichhawar) विधानसभा के अमलाहा आई, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया.
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सुबह से जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष तौर से नजर रखी जा रही है. जन आशीर्वाद यात्रा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के भी शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन वे आष्टा और अमलाह तक यात्रा में शामिल नहीं हो सकीं. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर रहे थे, जिसके चलते यह दोनों ही नेता पुलिस की निगरानी में रहे. हालांकि पुलिस का दावा है कि कांग्रेस के किसी भी नेता को नजरबंद नहीं किया गया है.
सीएम के संबोधन के बाद कुर्सी से उठी पब्लिक
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इछावर विधानसभा के ग्राम अमलाहा में जन सभा का आयोजन किया गया. जनसभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबोधित किया गया. सीएम के संबोधन के दौरान आयोजित स्थल पर सभी कुर्सियां भरी रहीं, लेकिन जैसे ही सीएम का संबोधन समाप्त हुआ, पब्लिक भी पंडाल छोड़कर चली गई, जबकि सीएम के संबोधन के बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का संबोधन था.
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा आम जनता को रोकने की अपील करते हुए नजर आए. बता दें प्रदेश भर में करणी सेना द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विरोध जताया जा रहा है.
काले झंडे दिखाने का प्रयास
सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के जिस जिले में जा रहे हैं, वहां करणी सेना कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी तारतम्य में आज भी करणी सेना के सदस्यों द्वारा अमलाह में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाने की प्लानिंग बनाई थी, हालांकि पुलिस को भनक लगते ही करण सेना के सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.
बता दें सीहोर जिला मुख्यालय में रोड के बाद शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में बीजेपी की जनसभा का आयोजन किया गया है. जिला मुख्यालय पर भी भाजपाईयों ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अलग-अलग मंच बनाएं हैं. सीहोर जिला मुख्यालय से आशीर्वाद यात्रा बरखेड़ी-बिलकिसगंज होते हुए भैरुंदा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा.
MP Train Alert: अमरावती से जबलपुर की रेल यात्रा के समय में एक घंटे की कटौती, यहां जानें पूरा शेड्यूल