ब्रश उठाया और कर दिया टॉयलेट साफ... रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का Video Viral
Janardan Mishra Video: मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बार सफाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टॉयलेट की सफाई करते नजर आ रहे हैं.
![ब्रश उठाया और कर दिया टॉयलेट साफ... रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का Video Viral Janardan Mishra Rewa BJP MP Video Viral of Cleaning Toilet ANN ब्रश उठाया और कर दिया टॉयलेट साफ... रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/07ae2ee7c7dff0076b3414788c24a1dd1720621416243304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rewa News: मध्य प्रदेश की रीवा संसदीय सीट से सांसद जर्नादन मिश्रा अपनी सादगी के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर से सांसद मिश्रा ने एक ऐसा काम कर दिया है कि उनकी चर्चा हर जगह हो रही है. जर्नार्दन मिश्रा ने टॉयलेट में फैली गंदगी को झाड़ू लगाकर कर साफ कर दिया, अब उनकी सादगी भरे इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, सांसद जर्नादन मिश्रा रीवा की देवतालाब विधानसभा के सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गांव के घर के शौचालय में गदंगी देगी. टॉयलेट में फैली गंदगी सांसद जनार्दन मिश्रा को नागवार गुजरी, फिर क्या था, सांसद मिश्रा ने अपने हाथों में झाड़ू उठाई और स्वयं ही झाड़ू लगाने लगे साथ ही बगैर ग्लब्ज पहने उन्हांने ब्रश उठाकर टॉयलेट भी साफ कर दी.
देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा में भ्रमण के दौरान दूषित शौचालय की सफाई कर ग्राम वासियों को नियमित स्वछता बनाए रखने हेतु जागरूक रहने के लिए निवेदन किया।@narendramodi @PMOIndia @aajtak @rashtrapatibhvn @PIB_India @BJP4India pic.twitter.com/4WEj7y6X5K
— Janardan Mishra (Modi Ka Pariwar) (@Janardan_BJP) July 9, 2024
बीमार लोगों से की मुलाकात
रीवा संसदीय क्षेत्र से सांसद जर्नादन मिश्रा अपने दौरे के दौरान ग्राम डूंडा में बीमार लोगों से मिलने भी पहुंचे. बता दें ग्राम डूंडा में दूषित पानी पीने की वजह से करीब 25 लोग बीमार हो गए हैं. जिससे सांसद मिश्रा ने सभी लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
स्वच्छता का दिया संदेश
ग्राम डूंडा पहुंचे सांसद जर्नादन मिश्रा ने स्वयं टॉयलेट की सफाई कर ग्रामीणों को संदेश भी दिया कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है. सांसद मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील भी की कि हम अपने घर सहित आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. पानीन उबालकर व छान कर पीएं. सांसद मिश्रा ने प्रशासन को भी गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें
ब्रश उठाया और कर दिया टॉयलेट साफ... रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का Video Viral
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)