Krishna Janmashtami 2022: वृंदावन सहित पूरे देश में जन्माष्टमी को लेकर धूमधाम शुरू हो गई हैं. ऐसे में कोरोना महामारी के दो साल बाद जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. लोगों में जन्माष्टमी को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में यूं तो हर त्योहार की तैयारी बड़े ही जोर शोर से की जाती है. साथ ही भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव की धूम भी भोपाल में देखने को मिलती है.


इन मार्केटों में सजी हैं दुकानें
ऐसे में इस बार नई-नई आकर्षक तैयारियों के साथ भोपाल के बाजार सज गए हैं .भोपाल के पुराने बाजार 10 नंबर मार्केट, न्यू मार्केट, बैरागढ़ सहित विभिन्न इलाकों में पूजन सामग्री की दुकानों के साथ भगवान की नई-नई पोशाकें लोगों को आकर्षित कर रही हैं. साथ ही साथ बाल गोपाल को झुलाने के लिए जो पालने तैयार किए जा रहे हैं वह भी पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किए जा रहे हैं. इस बार मार्केट में कार्डबोर्ड से बने हुए झूले लाए गए हैं. जिन्हें खरीद कर आप अपने हिसाब से उसे सजा सकता है. 


जानें झूलों की कीमत
झूलों की कीमत भी आम नागरिक के बजट को देखकर सुनिश्चित की गई है. यदि गत्ते के झूलों की बात की जाए तो यह 100 से 200 रुपये की रेंज में आसानी से उपलब्ध है. वहीं अलग-अलग मटेरियल के झूले 100 रुपये से प्रारंभ होकर 5000 रुपये तक भोपाल के मार्केट में देखे जा सकते हैं. ठाकुर जी की बांसुरी, कान के झुमके मोर मुकुट सहित उन को सजाने और लुभाने की हर सामग्री भोपाल के सभी मार्केट में दिखाई दे रही है. न्यू मार्केट हो या बैरागढ़ मार्केट सभी में इस समय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम स्पष्ट देखी जा सकती है.



इसे भी पढ़ें: 


MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश से मिलेगी राहत, ये 6 जिले अभी भी अलर्ट पर


Jabalpur News: जबलपुर में महापौर परिषद के गठन पर भड़के कांग्रेस विधायक, पार्टी पर लगाया भेदभाव का आरोप