Happy Janmashtami 2022 Wishes: देश भर में जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी को लेकर देश के अलग-अलग शहरों में भव्य आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. ऐसे में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम इंदौर (Indore) में भी दिखाई दी जहां देर रात इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) का पट खुलने पर भक्त भगवान की एक झलक पाकर निहाल हो गए. बड़ी संख्या में भक्त इस्कॉन मंदिर पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी मंदिर पहुंचे और कृष्ण भक्तों की मांग पर कृष्ण भक्ति डूब गए. उन्होंने कई भजन भी गाये.


बड़ी संख्या में लोग पहुंचे लोग


भारत में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नजर आई. देश-विदेश के श्रद्धालु भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन थे. इंदौर के इस्कॉन मंदिर में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. यहां मंदिर समिति द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. 



कैलाश विजयवर्गीय भी इस्कॉन मंदिर पहुंचे


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर दर्शन करने इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे. जहां कृष्ण भक्तों ने उन्हें कृष्ण भक्ति के गीत गाने के लिए कहा. भक्तों की मांग पर कैलाश विजयवर्गीय ने भजन गाकर पूजा किया. कैलाश विजयवर्गीय ने देर रात ट्वीट कर लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी. भगवान कृष्ण के गीत पर पूरे शहरवासी झूम उठे. रात 12:00 बजे के करीब भगवान कृष्ण के जन्म के साथ ही पूरा शहर भक्ति में लीन हो गया. शंख वादन के साथ भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को शहरवासियों ने काफी धूमधाम से मनाया.


Indore News: 'बॉयफ्रेंड' वाले बयान पर घिरने के बाद BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय की सफाई, कहा- 'नारी हमारे लिए पूजनीय'


Singrauli News: धमकीबाज थानेदार का वीडियो वायरल, कहा-तू नहीं मानेगा, जिंदा गाड़ दूंगा तुझे, देखें- वीडियो