MP Election 2023 Date: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 17 नवबंर को है. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब भिंडरेवाला की इंट्री हो गई है. इंदौर में कमलनाथ का एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है, इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की इसके बाद इस पोस्टर को हटा लिया गया है. दरअसल मध्य प्रदेश में बड़ा गणपति चौराहे के नजदीक यह पोस्टर लगाया गया है जहां पर पोस्ट में कमलनाथ को लेकर तंज कसा गया है.
इस पोस्ट में लिखा गया है कि ''पंजाब में आतंकवाद के जन्मदाता कमलनाथ क्या मुख्यमंत्री बनने के लायक हैं.'' इस पोस्टर पर सियासी बवाल मच गया. कांग्रेस ने पोस्टर पर आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में सड़कों पर शोर शराबा भले ही ना हो लेकिन पोस्ट बार जरूर चर्चा का विषय बनता है और इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में हमने अपने पिछले कुछ दिनों में पोस्ट वार देखे हैं जहां कमलनाथ और शिवराज को टारगेट करके पोस्टर चिपकाए गए जिन पर खूब राजनीति भी हुई. इस बार इंदौर के विधानसभा: 1 में बड़ा गणपति चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया है.
बताया जा रहा है कि इसे किसी युवा मंच द्वारा लगाया गया है इस पोस्ट पर लिखा गया है ''पंजाब में आतंकवाद के जन्मदाता कमलनाथ क्या मुख्यमंत् बनने के लायक हैं?''. इस सीट पर कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं वहीं संजय शुक्ला यहां से मौजूदा विधायक हैं और कैलाश विजयवर्गीय के सामने अपनी किस्मत फिर से आजमा रहे हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेशनल सेक्रेटरी तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट कर कमलनाथ पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा-''भिंडरावाले को फंडिंग करने वाले और पंजाब को आतंकवाद की आग में झोंक देने वाले कमलनाथ क्या मुख्यमंत्री बनने लायक़ हैं ?''
बहरहाल कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए इसे हटा दिया है. इधर बीजेपी और कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप की बात करें तो इस विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला एक दूसरे पर लगातार हमले करते भी नजर आ रहे हैं. मनोज परमार नामक व्यक्ति को मंच पर बुलाकर सम्मानित करने के मामले में संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्यगी को घेरा.