MP Assembly Election 2023: पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मैलया की बीजेपी में वापसी हो गई है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया. सिद्धार्थ मलैया समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी कराई. गौरतलब है कि एक साल पहले सिद्धार्थ मलैया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अब एक बार फिर बीजेपी खेमे में वापसी हो गई है. दमोह उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद पिता-पुत्र पर बड़ी कार्रवाई की गई थी.


पूर्व वित्त मंत्री के बेटे की घर वापसी


जयंत मलैया को शो कॉज नोटिस जारी करने के साथ बीजेपी ने बेटे सिद्धार्थ मलैया को निलंबित कर दिया था. एक साल तक निलंबित रहने के बाद सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ बीजेपी के कई नेताओं ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया. दमोह से साल 2018 में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था. टिकट के दावेदारों में रामकृष्ण कुसमरिया भी थे.


चुनाव से पहले बीजेपी का फैसला


जयंत मलैया पर पार्टी का भरोसा जताने के बाद रामकृष्ण कुसुमारिया भी चुनावी मैदान में कूद गए. रामकृष्ण कुसुमारिया की बगावत के कारण जयंत मलैया मामूली अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल लोधी से चुनाव हार गए. दमोह उपचुनाव की घोषणा होने के बाद मलैया परिवार ने एक बार फिर टिकट मांगा. लेकिन बीजेपी ने राहुल लोधी पर भरोसा जताया. इस बार भी कांग्रेस की जीत हो गई और राहुल लोधी को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी की हार का आरोप सिद्धार्थ मलैया पर लगा. कांग्रेस का साथ देने के आरोप में पार्टी ने सिद्धार्थ मलैया को निलंबित कर दिया. निलंबन से आहत पूर्व वित्त मंत्री के बेटे ने बीजेपी को अलविदा कह दिया. 


MP Election 2023: टिकट के बंटवारे को लेकर दुविधा में BJP, गुजरात मॉडल या कर्नाटक फॉर्मूला, जानें पार्टी की प्लानिंग